सपना चौधरी के लुक ने ढाया कहर, तस्वीरों को देख मदहोश हुए फैंस

सपना चौधरी के लुक ने ढाया कहर, तस्वीरों को देख मदहोश हुए फैंस

नई दिल्ली: मशहूर हरियाणवी डांसर और अभिनेत्री सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। जहां एक तरफ वो आए दिन फैंस के साथ अपनी तस्वीरें साझा करती रहती है। वही दूसरी ओर फैंस भी उनकी तस्वीर का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें साझा की है, जिसे लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

वहीं देशभर में इन दिनों नवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर हर इंसान माता रानी की भक्ति और गरबे के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है। इसी बीच अभिनेत्री सपना चौधरी पर भी गरबे का रंग चढ़ चुका है। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इन फोटोज में सपना देसी ट्रेडिशनल वियर में काफी खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ इन तस्वीरों में सपना ने नीले रंग का लहंगा-चोली पहना हुआ है। उनका यह एथनिक लुक काफी स्टनिंग लग रहा है। इसके अलावा यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। अभिनेत्री ने लंहगे के साथ बैकलेस ब्लाउज पहना है। इसके साथ ही परफेक्ट हेयर स्टाइल और मेकअप में वह काफी गॉर्जियस लग रही है। इन फोटोज को शेयर करते हुए सपना ने लिखा-गरबा, प्यार और जश्न मनाना।

वहीं इन तस्वीरों को लेकर यूजर्स लगातार कमेंट कर अभिनेत्री की तारीफ कर रहे है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि आपसे नजर नहीं हट रही। इसके अलावा फैंस लगातार कमेंट कर सपना चौधरी की तारीफ करते नजर आ रहे है। अभिनेत्री अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। बीते दिनों ही अरेस्ट वारंट जारी होने के बाद से ही एक्ट्रेस काफी सुर्खियों में थीं।

Leave a comment