
नई दिल्ली :बॉलीवुड के मशहूर एक्टर वरूण धवन ने अपनी करियर की शुरूआत फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’से की थी. यह फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी. उसके बाद वरूण को फिल्म ‘मैं तेरा हीरो’में देखा गया. वहीं आज वरूण धवन 32 साल के हो गए है. वरूण का जन्म 24 अप्रैल 1987 को मुम्बई में हुआ था. वरूण ने कम समय में वो मुकाम हासिल किया जो कि हासिल करना इतना आसान नही है. आइए, आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर जानते है उनसे जुडी कुछ दिसचस्प बातें.
आपको बता दें कि, बॉलिवुड के जबरदस्त एक्टर वरूण धवन का आज 32वां जन्मदिन है. आज वरुण धवन किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होनें काफी कम समय में बॉलिवुड में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है जो कि आज के समय में इतना आसान नहीं है. वरूण अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए ही नहीं बल्कि अपने डांस के लिए भी जाने जाते है. वरूण ने फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी. उसके बाद वरूण ने फिल्म ‘मै तेरा हीरो’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’, ‘एबीसीडी-2’, ‘बदलापुर’, ‘ढीशुम’, ‘सुई धागा’ जैसी और भी की बडी फिल्मों में काम किया है.
वहीं वरूण धवन अपनी ‘मां’ को दुनिया की सबसे मजबूत औरत मानते हैं. वरुण ने कहा था, 'मैंने तो अपनी मम्मी का करियर अपने पापा के करियर से ज़्यादा करीब से देखा है. मैं छोटा था तो उनके साथ जाता था, पापा के साथ सेट पर नहीं जाता था. मेरे पापा तो बहुत बिजी रहते थे. मेरे स्कूल के हर फंक्शन में आना, गाड़ी भी चलाना, अपना बिजनेस देखना, फैमिली को देखना.या तक कि मुझे गाड़ी चलाना भी मेरी मम्मी ने सिखाया है. मेरे पापा भी मेरी मम्मी की हमेशा तारीफ करते हैं क्योंकि उन्होंने जितना अकेले किया है कोई नहीं कर पाता.
वरूण धवन अपने रिलेशनशिप को लेकर भी काफी चर्चा में रहते है. खबरें यह भी सुनने को मिली है कि, वरूण अपनी गर्लफ्रैंड नताशा के साथ जल्द ही सगाई करन वाले है. इसके अलावा वरूण की कई फिल्में वेटिन्ग लिस्ट में है, उनमें से एक फिल्म मिस्टर लेले भी है. वहीं यह भी उम्मीद लगाई जा रही है कि लॉकडाउन खुलते ही वरूण की फिल्म ‘कुली नंबर वन’ की रिलीजीन्ग पर काम चलेगा. फिल्म ‘कुली नंबर वन’में वरूण धवन के साथ एक्ट्रेस ‘सारा अली खान’भी नजर आएंगी.
Leave a comment