
नई दिल्ली :बॉलीवुड की मशहूर एक्टर अनुष्का शर्मा की एक्टिमग के तो सभी कायल है. एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का आज यानी 1 मई को जन्मदिन है.अनुष्का शर्मा का जन्म 1 मई 1988 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हुआ था. अनुष्का बैंगलुरु में पली बढ़ी उन्होनें आर्मी स्कूल और माउंट कार्मेल स्कूल से पढ़ाई की. उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है. वहीं अनुष्का और विराट की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है और अक्सर सुर्खियां बटोरती है, आज अनुष्का के जन्मदिन के खास मौके पर बताते हैं दोनों की लव स्टोरी के खास और दिलचस्प किस्से.
आपकों बता दें कि, बॉलीवुड की बहुत ही फेमस एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का आज जन्मदिन है. अनुष्का अक्सर अपनी लव-लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती है. अनुष्का ने अपने रिलेशन के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया था, लेकिन फिर अचानक शादी करके सबको चौंका दिया था.अनुष्का ने अपनी लव लाइफ को मीडिया से छुपाना ही बेहतर समझा था. वो विराट को 2015 से डेट कर रही थी. 2 साल डेट करने के बाद इस कपल ने 2017 में शादी की. वहीं एक बार एक इंटरव्यू को दौरान विराट ने अनुष्का को लेकर अपने मन की बात रखी थी. विराट ने उस एक मोमेंट के बारे में बताया था जब वो अनुष्का के सामने रो गए थे.
विरात कोहली ने बताया कि, जब उन्हें टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान बनने की खबर मिली थी तब अनुष्का शर्मा उनके साथ थी और वो अनुष्का के सामने फूट-फूटकर रोने लगे थे. बता दें कि विराट, अनुष्का को अपना लकी-चार्म मानते हैं. विराट ने कहा था, 'मुझे याद है कि मैं उस समय मोहाली में था, जहां टेस्ट सीरीज चल रही थी, अनुष्का तब मेरे साथ थी, जब मेलबर्न में मुझे टेस्ट कप्तान बनाया गया तब भी वह मेरे साथ थी.
यह भी बता दें कि, अनुष्का को फिल्मों में नहीं बल्कि मॉडलिंग में अपना करियर बनाना था. अनुष्का मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए मुंबई में आई उन्हें 2007 के फैशन डिजाइनर वेंडेल रॉड्रिक्स के लिए बतौर मॉडल पहला ब्रेक मिला. अनुष्का शर्मा ने मॉडलिंग के बाद फिल्मों की तरफ अपने कदम बढ़ाए उन्होंने यशराज फिल्म के लिए ऑडिशन दिए. उन्हें पहली ही फिल्म बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के साथ कास्ट किया गया. जो कि खूब सुपर-डूपर हिट गई.
Leave a comment