Happy Birthday Alia: आलिया के बर्थडे पर फैंस कर रहे विश, आधी रात को काटा 'बद्री की दुल्हनियां' ने केक

Happy Birthday Alia: आलिया के बर्थडे पर फैंस कर रहे विश, आधी रात को काटा 'बद्री की दुल्हनियां' ने केक

मुंबई : बॉलीवुड की चुलबुली और खूबसूरत अभिनेत्री आलिया भट्ट को कौन नहीं जानता. आज उनका जन्मदिन है. आलिया आज 27 साल की हो गई हैं. लाखों फेंस उनको अपने-अपने अंदाज में विश कर रहे हैं क्योंकि बेहद सटीक और बिंदास अभिनय करने वाली आलिया के चाहने वाले लाखों नहीं बल्कि करोड़ों में हैं.

आलिया ने अभी तक जितनी भी फिल्में की हैं उन्होंने इसमें अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है. जाने-माने निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट की बेटी और अभिनेत्री और निर्देशक पूजा भट्ट की बहन होने के बाद भी आलिया ने इंडस्ट्री में अपना जो मुकाम बनाया उस पर उनके पिता को गर्व है. हालांकि आज वह अपने पिता के नाम से नहीं बल्कि अपने खुद के स्टारडम से जानी जाती हैं.

टॉप 10 अमीर हस्तियों में शुमार 

आलिया ने साल 2012 में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. एक के बाद एक शानदार फिल्म देने वाली आलिया भट्ट बॉलीवुड की टॉप 10 अमीर हस्तियों में से एक गिनी जाती हैं. आंकड़ों के मुताबिक उनको फिल्म जगत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है. वैसे ऐसा हो भी क्यों न क्योंकि बीते साल ही उन्होंने ‘राजी’ जैसी हिट फिल्म दी थी. उनकी फिल्में जब कमाई करेंगी तब जाहिर उनकी कमाई भी बढ़ेगी.

बीते साल फो ने जो लिस्ट जारी की थी उसमें उनकी कमाई 60 करोड़ रुपये के आसपास आंकी गई थी. आलिया भट्ट की साल 2019 में दो फिल्में रिलीज हुई, जिसमें गली ब्वॉय बड़े पैमाने पर पसंद की गई और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. इसके साथ ही राजी भी सफल रही. फल्मों के अलावा आलिया भट्ट अपना यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं जिसके 1.33 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. फिल्मों के साथ ही कुछ बड़े ब्रांड्स के लिए एड भी करती हैं जो कि उनको बड़ा स्टार बनाता है और उनकी कमाई को करोड़ों तक पहुंचाता है.

दो केक एक साथ काटती नजर आईं 

उनके जन्मदिन के मौके पर एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आलिया अपना बर्थडे केक काटती नजर आ रही हैं. खास बात ये है कि आलिया एक नहीं बल्कि दो केक एक साथ काटती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम काउंट पर शेयर किया गया है. एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं. 

बता दें जल्द ही एक्ट्रेस आलिआ भट्ट और रणबीर कपूर की जोड़ी पहली बार ‘ब्रह्मास्त्र’ के जरिए बड़े पर्दे पर साथ दिखाई देगी. यह फिल्म इसी साल 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी नजर आने वाले हैं. इसके अलावा आलिया फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में खास अंदाज में दिखेंगी.

आलिया के जन्मदिन पर आज उनकी मां और अभिनेत्री सोनी राजदान ने प्यारा सा संदेश लिखा है. उन्होंने एक फोटो भी शेयर की है और आलिया के स्वस्थ रहने की कामना की है. उन्होंने कहा कि आलिया का दिन शानदार हो और सुरक्षित हो. तुम्हें तुम खूब मेहनत करो. आशा है कि यह साल भी बहुत सफल हो. 

 

Leave a comment