
भारत के मोस्ट वांटेड आतंकियों में से एक और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड एवं आतंकी संगठन के प्रमुख हाफिज सईद को दोषी करार कर दिया गया है। जी हांगुजरांवाला अदालत ने हाफिज को दोषी करारा है।
बता दे कि इस केस को पाकिस्तान के गुजरात में स्थानांतरित किया गया है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों के सूत्रो से ये जानकारी प्राप्त की गई है। हाल ही में गुजरांवाला स्थित आतंक रोधी न्यायालयने हाफिज सईद की न्यायिक हिरासत 14दिन के लिए बढ़ा दी थी।
आपको बता दें कि आतंक विरोधी विभागने तीन जुलाई को सईद समेत जमात-उद-दावा के 13आतंकियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। सईद को 17जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। उस दिन वह अपने खिलाफ दर्ज मामलों में गिरफ्तारी से पहले ही जमानत लेने के लिए लाहौर से गुजरांवाला जा रहा था कि उसी दिन ही उसे अदालत में पेश कर दिया गया था।
गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले हाफिज और उसके तीन सहयोगियों हाफिज मसूद, अमीर हमजा और मलिक जफर को 50-50हजार रुपये के मुचलके पर लाहौर स्थित एक आतंकवाद रोधी एक अदालत ने अपने मदरसे के लिए जमीन के अवैध इस्तेमाल से जुड़े मामले में तीन अगस्त तक अग्रिम जमानत दे दी थी।
Leave a comment