
Guyana Fire: साउथअमेरिकी देश गुयाना से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें एक स्कूल के हॉस्टल में सोमवार की सुबह आग लग गई। इस आग की चपेट में आने से 20 लोगों की झुलसने के कारण मौत हो गई है। साथ ही दर्जनों से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन आग बुझाने व लोगों को सुरक्षित निकालने में जुट गई है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, स्कूल के जिस हॉस्टल में आग लगी है, वह मध्य गुयाना के महदिया शहर में स्थित है। आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। स्थानीय मीडिया के अनुसार सभी 20 मृतक स्कूल में पढ़ने वाले छात्र हैं। और आग लगने के कारण यह सभी बच्चे हॉस्टल में फंसे गए थे।
दूसरी तरफ मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया, आग रविवार देर रात को लगी थी जिस समय अधिकांश बच्चे सो रहे थे।अब अगर वजह की बात की जाए तो अग्निशमन के अधिकारियों ने बताया कि आग खराब मौसम की वजह से आग बेकाबू हो गई थी जिसकी वजह से उन्हें आग पर काबू पाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। घायल बच्चों में कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें राजधानी जॉजर्टाउन के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राष्ट्रपति ने दुख व्यक्त किया
राष्ट्रपति इरफान अली ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि,"यह बेहद ही भयानक और दर्दनाक हादसा है। मैं माता-पिता और बच्चों के दर्द की कल्पना नहीं कर सकता और एक देश के रूप में हमें इससे निपटना होगा."
Leave a comment