GHKKPM: 'गुम है किसी के प्यार में'सीरियल में आएगा नया मोड़, अंबा करने लगेगी सई से नफरत

GHKKPM:   'गुम है किसी के प्यार में'सीरियल में आएगा नया मोड़, अंबा करने लगेगी सई से नफरत

GHKKPM   Twist : स्टार प्लस का शो 'गुम है किसी के प्यार में'की कहानी हर दिन नया मोड़ ले रही है। हर दिन सीरियल में नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। हाल ही में ऐश्वर्या शर्मा ने शो को अलविदा कह दिया था जिससे उनके फैंस को काफी निराशा हुई थी लेकिन चलती का नाम ही जिंदगी हैं इसलिए की कहानी भी आगे चल पड़ी है। सीरियल के पिछले एपिसोड में दिखाया जाता है की सई के गुमशुदा पत्रलेखा वाले इश्तेहार से भवानी काकू के राजीनितिक करियर पर ग्रहण लगने वाला है।

अब आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा की विराट जोकर बन वीनू को मानाने की कोशिश करता है। विराट वीनू से कहता है  कि क्यूंकि कल तुम्हारा जन्मदिन हर साल की तरह इस बार हम धूम धाम से मनाना चाहते हैं। सभी घरवाले वीनू को जन्मदिन मनाने के लिए मानते हैं। वीनू सभी घरवालों की बात सुन कहता है की वो बर्थडे जरूर मनाएगा, लेकिन उसकी एक शर्त है। शर्त में वीनू कहता की मै केक तभी काटूंगा जब मेरी मम्मी आएंगी। इस बात को सुन विराट वीनू से वादा करेगा की वो पत्रलेखा को कल घर ले कर जरूर आएगा।

सीरियल में आगे दिखने को मिलेगा की वीनू सई और सवी को अपने बर्थडे पार्टी का न्योता देता है । वहीं अगले दिन जब सत्या सभी घरवालों के सामने रात की दावत के बारे में बताता है, तभी सई मना कर देती है और कहती है की उसे आज चव्हाण निवास जाना है। इस बात को सुन अंबा आग बबूला हो जाती है और सई को न्यूज पेपर देती है। अखबार में भवानी काकू सई के लिए इश्तेहार छपवाती है की ' सई का चव्हाण निवास से कोई संबंध नहीं है और ना ही इनके द्वारा दी गई जानकारी सच है। अंबा कहती है की इतना सब होने के बाद तू चव्हाण निवास जाएगी, जिसके जवाब में सई हां बोलती है।

वहीं दूसरी तरफ  विराट और सई को फोन आता है कि जिसमें एक महिला की डेड बॉडी के बारे में बताया जाता है । दोनों भागे-भागे हॉस्पिटल पहुंचते है, लेकिन डेड बॉडी देखने पर पता चलता है की वो लाश पत्रलेखा की नहीं है। सीरियल के आने वाले एपिसोड में विराट सई से कहता है की वीनू की वजह से तुम्हे झेल रहा हूं, एक बार पत्रलेखा वापिस आ जाए फिर में तुम्हारी शकल भी नहीं देखूंगा।अब ये आने वाले एपिसोड में पता चलेगा कि क्या पत्रलेखा लौट के आएगी या नहीं।

 

Leave a comment