
Sabarkantha Mass Wedding: साबरकांठा जिले के प्रांतीज के आमोदरा में रविवार को एक भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम साबरकांठा-अरवल्ली जिला क्षत्रिय ठाकोर समाज के सहयोग से संपन्न हुआ। इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल और दीव, दमण, दादरा एवं नगर हवेली तथा लक्षद्वीप के प्रशासक श्री प्रफुलभाई पटेल उपस्थित रहे।
बता दें कि, कार्यक्रम में सांसद श्रीमती शोभनाबेन बारैया और पूर्व विधायक श्री महेंद्रसिंह बारैया की अगुवाई में 122बेटियों का निःशुल्क विवाह कराया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि, समाजसेवी और नवविवाहित जोड़ों के परिवारजन मौजूद रहे।
सामूहिक विवाह से बढ़ेगी सामाजिक एकता
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सामूहिक विवाह सामाजिक समरसता का प्रतीक हैं। यह आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य करता है और महंगे विवाह समारोहों का एक प्रभावी विकल्प प्रस्तुत करता है। उन्होंने कहा कि कम खर्च में आयोजित ऐसे विवाह समारोह मध्यम और सामान्य वर्ग के लिए बहुत उपयोगी साबित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने प्रार्थना की है कि सभी नवदंपतियों का जीवन सुखमय और समृद्ध हो।
सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने ‘सात फेरा समूह लग्नना’ योजना लागू की है, जिससे कई बेटियों को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि समाज में एकता और समरसता बनाए रखने के लिए सामूहिक विवाहोत्सव एक प्रेरणादायी पहल है। इस अवसर पर प्रशासक श्री प्रफुलभाई पटेल ने भी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और इस पहल को समाज की एकता और संवेदनशीलता का बेहतरीन उदाहरण बताया।
सांसद शोभनाबेन बारैया का संदेश
कार्यक्रम की आयोजक सांसद शोभनाबेन बारैया ने कहा कि यह पहला सामूहिक विवाहोत्सव है और भविष्य में भी ऐसे आयोजन किए जाएंगे। उन्होंने भगवान से प्रार्थना की है कि नवदंपतियों का दांपत्य जीवन खुशहाल रहे। साथ ही, उन्होंने समाज से अंधविश्वास को दूर करने और शिक्षा को बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंने ‘व्हाली दीकरी योजना’ (प्यारी बेटी योजना) और ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया।
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर गुजरात सरकार के मंत्री श्री भीखूसिंह परमार, साबरकांठा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री भारतीबेन पटेल, अरवल्ली जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रियंकाबेन डामोर, हिम्मतनगर के विधायक श्री वी. डी. झाला, इडर के विधायक श्री रमणलाल वोरा, कपडवंज के विधायक श्री राजेश झाला, बायड के विधायक श्री धवलसिंह झाला, साबरकांठा और अरवल्ली के कई प्रमुख नेता, समाजसेवी और संत-महात्मा उपस्थित रहे।
Leave a comment