आज होगा कांग्रेस, आप और बीजेपी के किस्मत का फैसला, कुछ देर में शुरू होगी मतगणना

आज होगा कांग्रेस, आप और बीजेपी के किस्मत का फैसला, कुछ देर में शुरू होगी मतगणना

नई दिल्ली: दिल्ली में MCD चुनाव के बाद अब सबकी नजरे केवल गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों पर टिकी हुई है। बीजेपी गुजरात और हिमाचल के अपने किले बचाने में कामयाबी हासिल कर पाती है या नहीं इसका फैसला आज हो जाएगा। वहीं हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। इसके अलावा इस मतगणना के लिए 59 जगहों पर 68 केंद्र बनाए गए है। आपको बता दें कि हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को वोटिंग हुई थी।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 12 नवंबर को चुनाव हुआ था। इस चुनाव का रिजल्ट आज यानी गुरूवार को जारी किया जाएगा। हिमाचल चुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू कर दी जाएगी। इसके अलावा इस चुनाव के रिजल्ट के लिए 10 हजार सुरक्षाकर्मियों, निर्वाचन अधिकारियों और अन्य सहायक कर्मचारियों की निगरानी में गुरूवार को मतगणना की जाएगी।

वहीं हिमाचल की 68 विधानसभा सीटों पर 412 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज होगा, जिनमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह और पूर्व बीजेपीलप्रमुख सतपाल सिंह सत्ती शामिल है। हालांकि हिमाचल के प्रमुख दल बीजेपी-कांग्रेस अपनी-अपनी जीत का दाव करने में लगे हुए है।

पार्टीयों ने किए ये वादे

हिमाचल चुनाव को लेकर पार्टीयों ने जनता से कई वादे किए है। इसके साथ अगर बीजेपी की बात करें तो बीजेपी ने समान नागरिक संहिता लागू करने और राज्य में 8 लाख नौकरियां पैदा करने का वादा किया है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने पुरानी पेंशन योजना बहाल करने और 300 यूनिट निशुल्क बिजली देने और 680 करोड़ रूपये के स्टार्टअप की घोषणा की है।

Leave a comment