
नई दिल्ली : गुजरात में भारी बारिश और बाढ का कहर अभी भी जारी है. कई इलाकों में भारी बारिश तबाही बन गई है. वहींम सोमवार को भारी बारिश की वजह से नौ व्यक्तियों की मौत हो गई और 1,900 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. गुजरात सौराष्ट्र सहित कई हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ आ गई और सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है.
आपको बता दें कि, गुजरात में बारिश और बाढ का कहर जारी है. यहां बाढ़ में बह जाने से 9 लोगों की मौत हो गई है और 78 लोगों को रेस्क्यू कर बचा लिया गया है. अभी भी कई इलाकों में भारी बारिश के बाद बाढ़ के हालात बने हुए हैं. राजकोट में बारिश और बाढ़ से बुरा हाल है. राजकोट में स्वामी नारायण मंदिर के पिछले हिस्से में बाढ़ की लहरें तांडव मचा रही हैं. मंदिर का काफी हिस्सा बाढ़ की लहरों में डूब चुका है.
वहीं मोरबी इलाके में बाढ़ में 50 लोग फंस गए. इन्हें एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया. ये लोग एक गांव में अपने खेतों में फंस गए थे. कई घंटे के ऑपरेशन के बाद सभी को निकाल लिया गया. जिला प्रशासन ने इनके रहने का इंतजाम किया है. साथ ही गुजरात का कच्छ इलाका भी सैलाब का सितम झेल रहा है. करीब 45 दिन से हो रही बारिश से तमाम छोटी बड़ी नदियां उफान पर हैं. जिसका असर लाखों लोगों की जिंदगी पर पड़ा है. यहां मकान, दुकान और खेत खलिहान सब बाढ़ की चपेट में हैं. लालपरी बांध से पानी छोड़ दिया गया है. गुजरात में कई नदियां ऊफान पर हैं और अहमदाबाद, मेहसाणा एवं साबरकांठा जिलों में 1900 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
Leave a comment