मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ‘मेगा ब्राह्मण बिजनेस समिट’ का किया उद्घाटन, कहा- इस क्षेत्र में ब्रह्म समाज अग्रसर रहेगा

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ‘मेगा ब्राह्मण बिजनेस समिट’ का किया उद्घाटन, कहा- इस क्षेत्र में ब्रह्म समाज अग्रसर रहेगा

अहमदाबादगुजरात के  मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद में साइंस सिटी में समस्त ब्रह्म समाज (राज्य स्तरीय) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ‘मेगा ब्राह्मण बिजनेस समिट’ का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘नॉलेज बेस्ड इकोनॉमी’ का विचार दिया है। ज्ञान का उपासक ब्रह्म समाज इस क्षेत्र में भी अग्रसर रहेगा।

सीएम पटेल ने कहा कि ब्रह्म समाज मशीन संचालित कृत्रिम बुद्धि यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से भी विशेष प्राकृतिक बुद्धिमत्ता का सदियों से स्वामी रहा है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ब्रह्म समाज का आह्वान किया कि वह अपनी ज्ञान विरासत को आधुनिक युग के मानदंडों के साथ जोड़कर प्रधानमंत्री की ‘विकास भी, विरासत भी’ की भावना चरितार्थ करे।

आज आइडियाज एक्सचेंज का ग्लोबल प्लेटफर्म बन गई है- सीएम पटेल

उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी द्वारा दो दशक पूर्व गुजरात में शुरू कराई गई ‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट’ आज आइडियाज एक्सचेंज का ग्लोबल प्लेटफर्म बन गई है। ‘वाइब्रेंट गुजरात’ से प्रेरणा लेकर आज देश के विभिन्न राज्य, उद्योग एवं विभिन्न समाज ऐसी समिट का आयोजन कर रहे हैं। इसी प्रकार; यह ‘मेगा ब्राह्मण बिजनेस समिट’ समग्र समाज के व्यापार-उद्योग को विकसित करने का अवसर प्रदान करेगी।

भूपेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कथन ‘सरकार के प्रयास में जब समाज के प्रयास जुड़ते हैं, तब विकास की गति दुगुनी हो जाती है’ का स्मरण करते हुए कहा कि यह चौथी ‘मेगा ब्राह्मण बिजनेस समिट’ प्रधानमंत्री के इस विचार को साकार करती है। उन्होंने जोड़ा कि यह समिट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ मंत्र को भी साकार करती है।

सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा कि इस समिट में लोगों को राज्य एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के विषय में भी जानकारी मिलने वाली है। इस बिजनेस महाकुंभ में 200से अधिक स्टॉल तथा ब्रह्म समाज के युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन हुआ है, जिससे समाज के प्रतिष्ठित उद्योगकारों द्वारा नए उद्यमियों को मार्गदर्शन मिलेगा। मुख्यमंत्री ने ऐसे आयोजन के लिए समिट के आयोजकों को अभिनंदन दिया।

भारत विश्व की तीसरी आर्थिक महासत्ता बनने की ओर अग्रसर है- सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी 3.0में भारत विश्व की तीसरी आर्थिक महासत्ता बनने की ओर अग्रसर है। विश्व के सर्वप्रथम अर्थशास्त्र की रचनाकार चाणक्य का स्मरण करते हुए सीएम पटेल ने कहा कि ब्रह्म समाज शिक्षा एवं नौकरी के अतिरिक्त; उद्योग, व्यापार व वाणिज्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ रहा है। उन्होंने अपेक्षा व्यक्त की कि ब्रह्म समाज के उद्योगकार एवं व्यवसायी देश के आर्थिक विकास में अपना योगदान देंगे।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने विश्वास व्यक्त किया कि भारत को 2047तक विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को साकार करने में ब्रह्मशक्ति की ताकत तथा इस समिट का योगदान महत्वपूर्ण बनेगा। इसके साथ ही उन्होंने समिट की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

Leave a comment