Chandigarh Grenade Attack: चंडीगढ़ के घर में फेंका गया ग्रेनेड, ऑटो में सवार होकर आए थे बदमाश

Chandigarh Grenade Attack: चंडीगढ़ के घर में फेंका गया ग्रेनेड, ऑटो में सवार होकर आए थे बदमाश

Chandigarh Grenade Attack:चंडीगढ़ में सेक्टर 10के पॉश एरिया में रिटायर्ड प्रिंसिपल के घर पर ग्रेनेड अटैक हुआ। जिससे घर में 7से 8इंच का गड्ढा पड़ गया।खिड़कियों के शीशे टूट गए।धमाके की सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

जानकारी के अनुसार, 3हमलावर ऑटो में सवार होकर आए थे और वारदात के बाद उसी ऑटो से भाग निकले।डीजीपी सुरेंद्र सिंह यादव की अगुआई में आईजी राजकुमार, एसएसपी कंवरदीप कौर समेत भारी पुलिस फोर्स घटना स्थल पर पहुंची है।जांच के लिए मौके पर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीमें बुला ली गई हैं।धमाके में इस्तेमाल सामग्री की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया है।वहीं चंडीगढ़ पुलिस की टीमें हमलावरों की तलाश के लिए पंजाब और हरियाणा रवाना हो गई हैं।

पंचकूला और मोहाली में हाई अलर्ट

चंडीगढ़ के साथ पंचकूला और मोहाली को हाईअलर्ट पर रखा गया है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की टीम भी जांच के लिए मौके पर पहुंच गई है।घटना के बाद 2 संदिग्ध युवकों की तस्वीर सामने आई है। पुलिस टेरर और गैंगस्टर एंगल पर जांच कर रही है। घटना सेक्टर-10 के मकान नंबर 575 में हुई। ये घर रिटायर्ड प्रिंसिपल भूपेश मल्होत्रा का है। घटना के समय परिवार घर में बरामदे में बैठा हुआ था।

Leave a comment