
Greater Noida Accident: ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा देखने को मिला। यहां एक साथ 12 गाड़िया एक दूसरे से टकरा गईं। इस हादसे में कई लोग घायल हुए, जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, इस घटना की वजह से सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। दनकौर थाना पुलिस वाहनों को हटाकर जाम को खुलवाया जा रही है।
बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि घने कोहरे की वजह से लगभग 12 वाहन एक दूसरे टकरा गए। जिससे कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि हादसा पलवल से ग्रेटर नोएडा आते समय हुआ। बता दें कि इससे पहले रविवार और शनिवार को भी ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर हादसा हो गया था और कई वाहन आपस में टकरा गए थे।
पुलिस कर रही निगरानी
ग्रेटर नोएडा में सोमवार, 15 दिसंबर सुबह घने कोहरे के वजह से सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम थी। इसका असर यमुना एक्सप्रेसवे पर देखने को मिल रहा है। वहीं, नोएडा ट्रैफिक पुलिस घने कोहरे में सुरक्षा को देखते हुए ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट से यमुना एक्सप्रेसवे पर वाहनों को कॉन्वॉय यानी काफिले के रूप में निकाल रहा है।
जीरो पॉइंट पर पुलिस और ट्रैफिक विभाग की टीमें मौजूद हैं और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा माइक के जरिए लगातार अनाउंसमेंट कर वाहन चालकों को सतर्क किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार एक बार में 10 से 15 वाहनों के काफिले को जीरो पॉइंट से यमुना एक्सप्रेसवे की ओर रवाना किया जा रहा है, ताकि जीरो विजिबिलिटी की स्थिति में किसी भी तरह के हादसे को रोका जा सके।
स्पीड लिमिट हुआ जारी
बता दें कि पिछले 3 दिनों से नोएडा ग्रेटर नोएडा में लगातार घना कोहरा देखने की मिल रहा है। जिसके चलते यमुना एक्सप्रेसवे के साथ-साथ नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और एलिवेटेड रोड पर भी स्पीड लिमिट कम कर दी। ये नई स्पीड लिमिट अगले 2 महीनों यानी 15 फरवरी तक लागू रहेगी।
Leave a comment