Government Job: रेलवे ने पांच साल बाद निकाली बंपर भर्ती , जानें क्यों नौकरी पाना नहीं होगा आसान

Government Job: रेलवे ने पांच साल बाद निकाली बंपर भर्ती , जानें क्यों नौकरी पाना नहीं होगा आसान

Railway NTPC Recruitment 2024: रेलवे में 11हजार से अधिक एनटीपीसी पदों पर भर्ती निकाली गई है। रेलवे ने लगभग पांच साल बाद नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी की इतनी बड़ी सख्या में  रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। अंडरग्रेजुएट्स लेवल की कुल 3445रिक्तियां और ग्रेजुएट लेवल की 8113रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट Indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

नौकरी पाना नहीं होगा आसान             

बता दें कि बड़ी संख्या में नौजवान रेलवे भर्तियों के लिए आवेदन करते हैं। पिछली बार साल 2019में आरआरबी ने करीब 35हजार पदों के लिए आवेदन मांगा था। उस वक्त एक करोड़ से अधिक युवाओं ने आवेदन किया था। अकेले बिहार से ही 10लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया था। विशेषज्ञ का कहना  है कि इस बार एनटीपीटी की रिक्तियां कम हैं और आवेदन अधिक आते हैं। इस वजह से इस भर्ती परीक्षा को लेकर उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला होगा।

रेलवे ने जारी किया नोटिफिकेशन                                   

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा ने भर्ती के लिए नोटिस जारी किया है। बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2024की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14सितंबर से शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तारीख 13अक्टूबर होगी। मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी नोटिफिकेशन भी चेक कर सकते हैं।

यहां देखे वैकेंसी की डिटेल                   

ग्रेजुएट लेवल

जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट: 1507पद

सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट: 732पद

चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर: 1736पद

स्टेशन मास्टर: 994पद

गुड्स ट्रेन मैनेजर: 3144पद

कुल खाली पद: 8113

 

अंडरग्रेजुएट लेवल                

ट्रेन्स क्लर्क: 72पद

कुल खाल: 3445   

कमर्शियल कम टिकट क्लर्क: 2022पद

अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट: 361पद

जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट: 990 पद  

Leave a comment