गोरखपुर के लाल और राजगीर मिस्त्री के बेटे ने किया कमाल, आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का बना हिस्सा

गोरखपुर के लाल और राजगीर मिस्त्री के बेटे ने किया कमाल, आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का बना हिस्सा

IPL Player Vishal Nishad: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के राप्ती बंधा किनारे बसे लहसड़ी गांव के रहने वाले विशाल निषाद ने गोरखपुर का नाम रोशन करते हुए आईपीएल की नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में सिलेक्शन हासिल किया है। उन्हें बेस प्राइस 30 लाख रुपये में टीम प्रबंधन ने खरीदा है। ये खबर जैसे ही परिवार वालों  को पता चली घर में खुशियों की लहर दौड़ गई। कभी पिता के साथ राजगीर मिस्त्री के हेल्पर के रूप में सहयोग करने वाले विशाल में जब महुआ खबर संवाददाता से वीडियो कॉलिंग के जरिए बात की तो वह भावुक हो उठे। 

परिवार वालों ने जताई खुशी

इस दौरान उन्होंने कहा कि माता-पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद का फल है। मेरे पिता मजदूरी करते हैं कभी-कभी मुझे भी उनके साथ काम पर जाना पड़ता था, लेकिन मैंने कभी भी अपनी प्रेक्टिस नहीं छोड़ी। वीडियो कॉलिंग पर ही माता ने भी विशाल का हाल-चाल जाना। गांव के लोग भी विशाल की इस उपलब्धि से बेहद खुश नजर आए सभी ने कहा कि अब अगला सपना इंडियन टीम में सिलेक्शन से हमें गर्व की अनुभूति होगी।

अबू धाबी में हुई निलामी

आईपीएल 2026 से पहले अबू धाबी में हुई नीलामी में कुछ विदेशी खिलाड़ियों और भारत के अनकैप्ड खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई।  ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को केकेआर ने 25.2 करोड़ रुपये में खरीदा। वह आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे विदेशी और ओवरऑल तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने कुल 77 खिलाड़ियों को खरीदा, जिनमें 29 विदेशी थे। कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर जैसे अनकैप्ड खिलाड़ियों की भी लॉटरी लगी।  

Leave a comment