दिल्ली प्रदूषण पर चीन ने उठाया सवाल, खुद बीजिंग का बुरा हाल; दिन में ही जलीं बत्तियां  

दिल्ली प्रदूषण पर चीन ने उठाया सवाल, खुद बीजिंग का बुरा हाल; दिन में ही जलीं बत्तियां  

Beijing Pollution: दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार, 18 दिसंबर को शाम 4 बजे दिल्ली में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 373 यानी बहुत खराब लेवल तक पहुंच गया। भारत में चीनी दूतावास की प्रवक्ता यू जिंग पिछले 3 दिनों से बता रही हैं कि किस तरह बीजिंग ने प्रदूषण की जंग जीती थी। चीन भले ही दिल्ली को जानलेवा प्रदूषण से छुटकारा दिलाने की टिप्स दे रहा हो, लेकिन सच्चाई तो ये है कि बीजिंग का इस समय पॉल्यूशन से बुरा हाल हो चुका है।

बीजिंग में बढ़ा वायु प्रदूषण

AQI.in की रिपोर्ट के अनुसार,  गुरुवार शाम 5 बजे चीन की राजधानी बीजिंग में एयर क्वालिटी इंडेक्स 218 यानी Severe की कैटिगरी में था। पूरे चीन के औसत के मुकाबले बीजिंग में प्रदूषण लगभग डेढ़ गुना बढ़ गया था। प्रदूषणकारी तत्व पीएम 2.5 का स्तर 142 और पीएम 10 का लेवल 188 था। चीन की नेशनल ऑब्जर्वेटरी ने बीजिंग समेत कई शहरों के लिए फॉग का यलो अलर्ट जारी किया है।

चीनी दूतावास की प्रवक्ता ने कही ये बात

वहीं, बीजिंग की हवा को साफ करने पर चीन की सरकार 100 करोड़ डॉलर से ज्यादा खर्च कर चुकी है। इसके बाद भी बीजिंग पर छाई स्मॉग की गहरी चादर को काफी दुर्लभ माना जा रहा है। सरकार की कोशिशों के बाद बीजिंग की हवा साफ हुई है। दिल्ली में जो इस समय हाल है, कुछ वैसी ही स्थिति 2016 से पहले बीजिंग की भी थी। इसी के मद्देनजर चीनी दूतावास की प्रवक्ता पिछले 3 दिनों से बता रही हैं कि किस तरह बीजिंग ने प्रदूषण पर काबू पाया।

बीजिंग की आबोहवा हवा रही साफ

गुरुवार को स्मॉग छाने से पहले बीजिंग की आबोहवा काफी हद तक साफ थी। रिपोर्ट के अनुसार, बीजिंग इस साल के पहले 11 महीनों में पीएम 2.5 का औसत लेवल 26.5 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रहा था। इन 11 महीनों में 282 दिनों तक शहर का एक्यूआई गु़ड मापा गया, जो पिछले साल की तुलना में 23 दिन ज्यादा हैं। 

Leave a comment