धनतेरस पर बाजार रेट से सस्ता मिलेगा सोना

धनतेरस पर बाजार रेट से सस्ता मिलेगा सोना

अगर आप भी इस समय सोने में निवेश करना चाहते हैं तो यह समय बेहतर है। कई ग्राहकों ने सोना सस्‍ता होने पर उसकी बुकिंग करा ली है और वे धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर इसकी डिलीवरी लेंगे।

सोने और चांदी की कीमत में पिछले कुछ दिनों से उठा-पटक चल रही है आज से नवरात्र भी शुरू हो गए हैं और आगे दशहरा व दिवाली का त्योहार आ रहा है। पितृपक्ष के दौरान सोने की कीमत में गिरावट देखी गई, लेकिन आगे फेस्टिव सीजन में हर बार की तरह इस बार भी सोने में तेजी आने की संभावना है।

अगर आप भी इस समय सोने में निवेश करना चाहते हैं तो यह समय बेहतर है। कई ग्राहकों ने सोना सस्‍ता होने पर उसकी बुकिंग करा ली है और वे धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर इसकी डिलीवरी लेंगे। ऐसे में अगर सोने की बुकिंग अभी कराते हैं तो धनतेरस पर सस्ते सोने की डिलीवरी ले सकते हैं।

अमेरिकी डॉलर में आई मजबूती से सोने और चांदी की चमक फीकी पड़ रही है। पूरे सप्ताह के दौरान भी सोने और चांदी दोनों के भाव में गिरावट दर्ज की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1 सप्ताह बाद 1,500 डॉलर प्रति औंस से नीचे लुढ़का है।

अमेरिकी डॉलर में आई मजबूती और अगले महीने चीन में लंबा अवकाश होने के कारण मुनाफावसूली बढ़ने से सोने और चांदी में गिरावट आई है हालांकि कमोडिटी बाजार विश्लेषक बताते हैं कि त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले सोने और चांदी में गिरावट आने से खरीदारी जोर पकड़ेगी।

सोने और चांदी में सुस्ती का सबसे बड़ा कारण डॉलर में आई मजबूती है. विश्व की छह मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत बताने वाला डॉलर इंडेक्स लगातार 3 दिनों की तेजी के साथ 98.95 के स्तर को छू गया

Leave a comment