
Ranya Rao Arrest: कन्नड़ और तमिल फिल्म एक्ट्रेस रान्या राव को दुबई से आते हुए डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने एक्ट्रेस को बेंगलुरु के एयरपोर्ट से गिरफ़्तार किया। ये गिरफ़्तारी 14.8किलो सोने की तस्करी करने के आरोप में की गई है। जिसकी कीमत 12करोड़ रुपये से ज्यादा की बताई जा रही है।
गिरफ़्तारी के बाद एक्ट्रेस को आर्थिक अपराध कोर्ट (Economic Offences Court) में पेश किया गया। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसके बाद अब एक्ट्रेस रान्या राव की पहली तस्वीर सामने आई है।
एक साल में 30बार दुबई की ट्रिप
कोर्ट में सुनवाई के दौरान DRI ने बताया है कि एक्ट्रेस ने एक साल में 30बार दुबई की ट्रिप की हैं। जिस वजह से उन पर शक और गहरा होता जा रहा है। DRI ने दावा किया कि एक्ट्रेस को एक किलो सोने की तस्करी के बदले एक लाख रुपये मिलते थे। वहीं, तस्करी के लिए वह मोडिफाइड जैकेट व अलग किस्म की बेल्ट का इस्तेमाल करती थी। जिससे वह एयरपोर्ट पर पकड़ी ना जाए।
बता दें, जांच अधिकारियों ने रान्या राव के कपड़ों और जैकेटों से सोना बरामद किया गया है। इसके बाद DRI ने एक्ट्रेस के बेंगलुरु के लावेल रोड स्थित उसके फ्लैट पर छापे मारी की। उनके घर से 2करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी और गहने जब्त किए हैं।
रान्या के वकील ने उठाए सवाल
इस पूरे मामले में एक्ट्रेस रान्या राव के वकील ने DRI पर सवाल उठाते हुए कहा कि पहले आपको उनसे पूछताछ करनी थी। लेकिन आपने ऐसा नहीं किया। बल्कि उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। लेकिन अब जब जमानत की मांग की जा रही है, तो आप उनकी कस्टडी की मांग करने लगे।
कौन हैं रान्या राव?
बता दें, एक्ट्रेस रान्या राव कर्नाटक के सीनियर पुलिस अधिकारी के. रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। रामचंद्र राव कर्नाटक पुलिस आवास निगम में डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस के पद पर तैनात हैं। ऐसे में DRI के अधिकारी हर एंगल से इस मामले की जांच कर रहे हैं। ये पता लगाने की कोशिश कर रहे है कि क्या उनके पिता भी इस तस्करी में शामिल हैं या नहीं।
Leave a comment