
नई दिल्ली :जहां कोरोना ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा के रखा है. वहीं दूसरी ओर सभी कारोबार मंदे पड़ गए है. कोरोना की कारोबार पर जबरदस्त चोट लगी है. वहीं लाखों करोडों लोग बेराजगार हो गए है.वहीं ऐसे में आम लोगों को जो कुछ भी जमा पूंजी है उसे निवेश कहां पर करें और यह बहुत ही बड़ी समस्या बन गई है. इसी बीच अब एक सेगमेंट है जहां निवेश किया जा सकता है.
आपको बता दें कि, वो गोल्ड लोन है. बाकी सेगमेंट के मुकाबले सोने में रिटर्न बाकियों से 5 से 8 गुना ज्यादा है.वहीं अगर बीते एक साल की बात करें तो, बीते एक साल के मुकाबले सोनें ने 32 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. साथ ही बीतें दस सालों में निवेशकों कों 3 गुना से ज्यादा मुनाफा हुआ है. बीते एक साल में सोने जितना रिटर्न किसी ने भी नही दिया है.
वहीं अगर इसके आंकडों की ओर ध्यान दें तो, बीते एक साल में सोना 32.37 फीसदी के रिटर्न के साथ टॉप पर हुआ हैऔर वहीं एफडी यानी कि फिक्स डिपोजिट की बात करें तो, फिक्स डिपोजिट मे यह रिटर्न महज 6.5 फीसदी का है.

Leave a comment