सोने की कीमतों में फिर आई तेजी, एमसीएक्स पर दिखा जबरदस्त उछाल; फेड के संकेतों पर निवेशकों की नजर

सोने की कीमतों में फिर आई तेजी, एमसीएक्स पर दिखा जबरदस्त उछाल; फेड के संकेतों पर निवेशकों की नजर

Gold Rate: मंगलवार, 30 दिसंबर को घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्स (MCX) में सोने की कीमतों में फिर से मजबूती देखने को मिली। एक दिन पहले आई तेज गिरावट के बाद मंगलवार सुबह सोने में रिकवरी दर्ज की गई। इसकी वजह स्पॉट मार्केट में बेहतर मांग और निवेशकों की बढ़ती खरीदारी मानी जा रही है। एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी वाला गोल्ड फ्यूचर 0.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,35,668 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा।

इससे घरेलू बाजार में सोने की कीमतों को नया सहारा मिला। हालांकि, इससे पहले सोने में तेज गिरावट देखी गई थी। एमसीएक्स पर गोल्ड फ्यूचर करीब 1.4 फीसदी या लगभग 2,000 रुपये टूटकर 1,37,900 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ गया था।

क्यों पड़ा सोने के दाम पर असर?

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो स्पॉट गोल्ड 1.9 प्रतिशत 4,448.23 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं, अमेरिका में फरवरी डिलीवरी वाला गोल्ड फ्यूचर भी 1.9 प्रतिशत से गिरकर 4,467.90 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता नजर आया। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ बातचीत युद्ध खत्म करने के संभावित समझौते के काफी करीब पहुंच गई है। इस बयान का असर भी सोने की कीमतों पर देखा गया।

80 फीसदी तक की तेजी

हालांकि हालिया गिरावट के बावजूद, इस साल सोने की कीमतों में करीब 80 फीसदी तक की जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है। इसके पीछे अमेरिकी मौद्रिक नीति में नरमी की उम्मीद, डॉलर की कमजोरी, भू-राजनीतिक तनाव और केंद्रीय बैंकों की मजबूत खरीद जैसे कारण शामिल हैं। एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी के मुताबिक, निकट भविष्य में सोना 1,35,000 से 1,42,000 रुपये के दायरे में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार कर सकता है।

इस शहर में नहीं आया सोने के दाम में बदलाव

निवेशकों की नजर अब अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दिसंबर बैठक के मिनट्स पर टिकी हुई है। बाजार को उम्मीद है कि अगले साल दो बार ब्याज दरों में कटौती हो सकती है, जो आमतौर पर सोने जैसी बिना ब्याज वाली संपत्तियों के लिए सकारात्मक मानी जाती है। स्थानीय बाजार की बात करें तो अयोध्या में सोने की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिखाई दिया।

यहां 24 कैरेट सोना करीब 13,939 रुपये प्रति ग्राम और 22 कैरेट सोना 12,779 रुपये प्रति ग्राम के आसपास बना रहा। एनरिच मनी के सीईओ पोन्मुडी आर ने बताया कि कॉमेक्स गोल्ड 4,370 से 4,380 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर मजबूत बना हुआ है। उनका कहना है कि बाजार में हालिया गिरावट मुनाफावसूली का संकेत है, न कि ट्रेंड बदलने का। कुल मिलाकर सोने की लंबी अवधि की स्थिति अभी भी मजबूत बनी हुई है।

Leave a comment