J&K: गुलाम नबी आजाद ने किया अपनी नई पार्टी का ऐलान, झंडे में शामिल किए 3 रंग

J&K: गुलाम नबी आजाद ने किया अपनी नई पार्टी का ऐलान, झंडे में शामिल किए 3 रंग

जम्मू-कश्मीर: राजस्थान के सियासी जंग के बीच कांग्रेस के प्रमुख चेहरों में से एक गुलाम नबी आजाद ने अपनी नई पार्टी की ऐलान कर दिया है। साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी के झंडा को भी चुन लिया है। गुलाम नबी नें अपनी नई पार्टी का नाम अपने नाम के मिलता-जुलता रखा है। दरअसल गुलाब नबी ने अपनी नई पार्टी का 'डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी'रखाहै। इस बात की जानकारी अपने आप आजाद ने दी है। जम्मू में एक प्रेसवार्ता के दौरान अपनी पार्टी का ऐलान किया है। बता दें कि गुलाम नबी तीन दिन के दौरे पर जम्मू गए हैं।

गुलाम नबी की नई पार्टी का ऐलान

जम्मू में प्रेसवार्ती के दौरान गुलाम ने कहा कि मैं आज यहां से डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (डीएपी) की शुरुआत कर रहा हूं। यह लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का प्रतीक है। हमारी विचारधारा महात्मा गांधी के आदर्शों पर आधारित होगी।आजाद ने कहा कि डीएपी का किसी अन्य राजनीतिक पार्टी से कोई “मुकाबला नहीं” होगा और यह जम्मू-कश्मीर में शांति व सामान्य स्थिति को “मजबूत” बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगी।

नाराज होकर पार्टी से दिया था इस्तीफा

गौरतलब है कि गुलाम नबी ने हाल ही में कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था और इसका कारण पार्टी से नाराजगी बताई जा रही है। इतना ही नहीं गुलाम नबी आजाद के पार्टी से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस पार्टी के तकरीबन 64 नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दिया था। इस्तीफा देने वालों में पूर्व डिप्टी सीएम भी शामिल थे।

वहीं पार्टी छोड़ने के बाद गुलाम ने जमकर कांग्रेस पार्टी पर तंज कसा था। वहीं मोदी सरकार की तारीफ भी की थी। इस सब को देखकर लग रहा था कि गुलाब भाजपा में शामिल हो सकते है। हालांकि कयास ये भी लगाएं जा रहे थे कि वह अपनी नई पार्टी बनाएंगे।वहीं आज गुलाम ने अपनी नई पार्टी का नाम घोषित कर दिया है। साथ ही अपना पार्टी के झंड़े को भी चुन लिया है। गुलाब के नई पार्टी के झंडे में तीन रंग शामिल किए गए है। जिसमें नीला, पीला और सफेद रंग है।  

Leave a comment