पंजाब के बटाला में गैंगवार, जग्गू भगवानपुरिया की मां को गोलियों से भूना, बंबीहा गैंग ने ली जिम्मेदारी

पंजाब के बटाला में गैंगवार, जग्गू भगवानपुरिया की मां को गोलियों से भूना, बंबीहा गैंग ने ली जिम्मेदारी

Gangster Jaggu Bhagwanpuria Mother Murder: पंजाब में गैंग के बीच आपसी रंजिश जारी है। इस खूनी रंजिश में कई बेकसूर लोग मारे जा रहे हैं। गुरुवार देर रात पंजाब के गुरदासपुर के बटाला में एक स्कॉर्पियो पर अपराधियों के द्वारा अंधाधुंध गोलियां चलाईं गईं। इस घटना में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर और करणवीर सिंह की मौत हो गई। इस हत्या की जिम्मेदारी दविंदर बंबीहा गैंग ने ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के द्वारा बटाला गोलीकांड की जिम्मेदारी ली। हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल पहुंच गई और जांच में जुट गई है। शूटरों की तलाश जारी है। बता दें, जग्गू भगवानपुरिया पर अलग-अलग गंभीर मामलों में 128 केस दर्ज हैं और अभी वो असम की सिलचर में बंद है। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी जग्गू का नाम सामने आया था।

CCTV फुटेज आया सामने

गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां की हत्या का CCTV फुटेज भी सामने आ गया है, जिसमें साफ साफ देखा जा सकता है कि एक स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़ी है। तभी बाइक पर सवार दो लोग आते हैं और गाड़ी पर गोलियां चलाने लगते हैं। हालांकि, गोली लगने के कारण करणवीर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, जग्गू भगवानपुरिया की मां को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस गोलीकांड के कुछ देर बाद ही दविंदर बंबीहा गैंग के कौशल चौधरी ने इसकी जिम्मेदारी ले ली। सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि ये उसके साथी गोरे बरियार की हत्या का बदला है। हालांकि, CCTV के आधार पर संदिग्धों को पकड़ने में पुलिस लग गई है। साथ ही यह माना जा रहा है कि जग्गू की मां की हत्या के बाद पंजाब में कहीं गैंगवार को दौर ना शुरु हो जाए।

जेल में है जग्गू

जग्गू भगवानपुरिया पंजाब के बड़े गैंगस्टर्स में शामिल है। उसके ऊपर हत्या, फिरौती, ड्रग्स और हथियारों की तस्करी और गैंगवार के आरोप में 128 केस दर्ज है। इस वक्त वो असम के सिलचर जेल में बंद है। जग्गू पहले लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर काम किया करता था। सिद्धू मूसेवाला की हत्या भी लॉरेंस, गोल्डी बराड़ और जग्गू ने साथ मिलकर किया था। हालांकि, उसके बाद लॉरेंस और जग्गू के बीच रिश्तें ठीक नहीं रहे। जानकारी के अनुसार, जग्गू का नेटवर्क यूएसए, कनाडा और पाकिस्तान तक फैला है। इसलिए यह माना जा रहा है कि जग्गू अपनी मांग की हत्या का बदला जरूर लेगा।

Leave a comment