धर्म की सीमाओं को लांघकर भगवान की गहरी आस्था में डूबे बॉलीवुड के ये सितारे, जानें पूरी लिस्ट

धर्म की सीमाओं को लांघकर भगवान की गहरी आस्था में डूबे बॉलीवुड के ये सितारे, जानें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: देशभर में आज गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। आम लोगों से लेकर खास तक हर कोई बप्पा के स्वागत में लगा हुआ है। वहीं ऐसे कई बॉलीवुड के सितारे है जो हर साल गणेश भगवाने क स्वागत मे कोई कसर नहीं छोड़ते है। आज हम आपको कुछे ऐसे सितारों के बारें में बताने वाले है जिन्होंने धर्म की सिमा को लांगकर भगवान में गहरी आस्था दिखाई है।

बता दें कि फिलहाल कई सेलेब्स के घरों में बप्पा पधार चुके है, इनमें अर्जुन बिजलानी, गुरमीत चौधरी, राहुल वैद्य और गणेश आचार्य आदि शामिल है। इतना ही नहीं बल्कि इस लिस्ट में वो सितारें भी है जो हिंदू नहीं है,लेकिन फिर भी हर साल गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मानत है। इस लिस्ट मे सलमान खान ,शाहरुख खान जैसे तमाम अन्य सितारे शामिल है जो बप्पा के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ते है। वहीं सलमान और शाहरूख खान के अलावा सैफ अली खान भी अपने घर पर गणपति बप्पा की स्थापना करते है। इसके अलावा पिछले साल सैफ अली खान की कुछ तस्वीरे भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें वो अपने परिवार के साथ पूजा करते हुए नजर आ रहे थे।

सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान भी अपने पति कुणाल खेमू के साथ बप्पा का उत्सव मनाती हैं। वह परिवार समेत इस त्योहार के लिए तैयारी करती हैं और बेटी व पति समेत इस उत्सव को मनाती हैं। इस के साथ मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा भले ही हिंदू नही है, लिकिन हिंदू  धर्म में और भगवान गणेश के प्रति उनकी गहरी आस्था है। वह भी हर साल गणपति बप्पा को बड़े ही धूमधाम से अपने घर में लाते हैं और उनकी पूजा करते हैं।

Leave a comment