
नई दिल्ली: दुनिया में लगातार बीमारियों का सिलसिला चल रहा है। बदलते मौसम से लोग को खांसी, जुखान, बुखार जैसी बीमारियों से गुजराना पड़ रहा है। इसी बीच डब्ल्यूएचओ ने भारत के मेडेन फार्मास्यूटिकल्स द्वारा बनाए गई। 4 खांसी और ठंड के सिरप (Cough Syrup) पर मेडिकल अलर्ट जारी किया गया है। डब्ल्यूएचओ ने खांसी के सिरप को सेहत के लिए जानलेवा बताते हुए कहा कि इस सिरप के लेने से किडनी में भारी जख्म हो जाते हैं।
डब्ल्यूएचओ का अलर्ट
बता दें डब्ल्यूएचओ ने जानकारी साझा करते हुए अलर्ट में कहा कि, "चार उत्पादों में से प्रत्येक के नमूनों का प्रयोगशाला विश्लेषण पुष्टि करता है कि उनमें डायथिलीन ग्लाइकॉल और एथिलीन ग्लाइकॉल की अस्वीकार्य मात्रा है।" डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेडरोस अदनहोम गेब्रेहेसुस ने कहा कि पश्चिम अफ्रीकी देश के गाम्बिया में संभावित रूप से गुर्दे की गंभीर चोटों और बच्चों में 66 मौतों से जुड़ी खबर सामने आई है। जो भारत में बनी चार दूषित दवाईयों के कारण हुई। इन बच्चों की मौत से परिवार वाले सदमें में है।
चार घटिया कफ सिरफ
चार दवाएं भारत में मेडेन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Maiden Pharmaceuticals Limited) द्वारा बनाई गईं खांसी सिरप हैं। डब्ल्यूएचओ (WHO) भारत में कंपनी और नियामक प्राधिकरणों के साथ मिलकर आगे की जांच कर रहा है। डब्ल्यूएचओ मेडिकल प्रोडक्ट अलर्ट ने कहा कि सितंबर में रिपोर्ट किए गए चार घटिया उत्पाद प्रोमेथाजिन ओरल सॉल्यूशन, कोफेक्समालिन बेबी कफ सिरप, मैकॉफ बेबी कफ सिरप और मैग्रीप एन कोल्ड सिरप हैं। ये सभी सिरप हरियाणा में स्थित मेडेन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड द्वारा बनाए गए हैं।
इन सिरप से गंभीर बीमारी या मौत का खतरा
इस अलर्ट में डब्ल्यूएचओ (WHO) ने बताया है कि ये सभी सिरप असुरक्षित हैं और उनका उपयोग विशेष रूप से बच्चों में, गंभीर बीमारी या मृत्यु का परिणाम हो सकता है। यह कहते हुए कि इसके सेवन से पेट में दर्द, उल्टी, दस्त, पेशाब करने में असमर्थता, सिरदर्द, बदली हुई मानसिक स्थिति और तीव्र गुर्दे का दर्द शामिल हो सकता है जिससे मृत्यु हो सकती है।
अन्य देशों में भी अलर्ट
डब्ल्यूएचओ (WHO) ने बताया कि ये दूषित उत्पादों का अभी तक केवल गाम्बिया (Gambia) में पता चला है, हो सकता है कि उन्हें अन्य देशों में वितरित किया गया हो। डब्ल्यूएचओ सभी देशों में मरीजों को और नुकसान से रोकने के लिए इन उत्पादों का पता लगाने और हटाने की सलाह देता है।
Leave a comment