
WhatsApp New Emojis Feature: व्हाट्सएप इस समय दुनिया भर के स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक प्रमुख एप्लिकेशन बन गया है। आजकल व्हाट्सएप का इस्तेमाल सबसे ज्यादा इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए किया जाता है। अगर व्हाट्सएप के यूजरबेस की बात करें तो इसे 2 अरब से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं और यही वजह है कि कंपनी यूजर्स की सुविधा के लिए नए-नए फीचर्स लाती रहती है। व्हाट्सएप अब अपने यूजर्स के लिए इमोजी का यह अपडेट लेकर आया है।
बता दें कि, पिछले साल खबर आई थी कि कंपनी एनिमेटेड इमोजी फीचर पर काम कर रही है, जिसके जरिए यूजर्स चैटिंग के दौरान डायनामिक और एनिमेटेड इमोजी के जरिए अपनी भावनाओं को बेहतर तरीके से व्यक्त कर पाएंगे। अब व्हाट्सएप ने इस फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है।
लॉटी लाइब्रेरी से क्रिएट किए गए इमोजी
WABetaInfo ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक पोस्ट कर इस नए अपडेट की जानकारी दी है। इस पोस्ट में एक वीडियो रिकॉर्डिंग भी शेयर की गई है। इसमें आप ये नया फीचर देख सकते हैं। इस रिकॉर्डिंग में आप नया एनिमेटेड इमोजी फीचर देख सकते हैं। ये एनिमेटेड इमोजी लोटी लाइब्रेरी से बनाए गए थे।लॉटी लाइब्रेरी का इमोजी यूजर्स को शानदार चैटिंग अनुभव प्रदान करेगा। कंपनी ने कुछ हफ्ते पहले Lottie फ्रेमवर्क पर आधारित स्टिकर्स रोलआउट किए थे और एनिमेटेड इमोजी भी इसका हिस्सा हैं।
कुछ इमोजी को किया गया ऐनिमेट
ध्यान रखें कि व्हाट्सएप में सभी इमोजी एनीमेशन का समर्थन नहीं करते हैं। कंपनी मैसेजिंग के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए ही इसे रोलआउट कर रही है। ऐसे में फिलहाल एनिमेशन के साथ कुछ इमोजी ही ऑफर किए जा रहे हैं। इसका मतलब यह है कि चैट में भेजे गए केवल वही इमोजी एनिमेटेड दिखाई देंगे, जिनका एनिमेटेड वर्जन उपलब्ध होगा। नॉन-एनिमेटेड इमोजी अब भी पहले की तरह चैट में दिखाई देंगे।
इन यूजर्स के लिए आया अपडेट
WABetaInfo ने इस अपडेट को एंड्रॉइड 2.24.15.15 के लिए व्हाट्सएप बीटा में देखा है, जो Google Play Store पर उपलब्ध है। अगर आप बीटा यूजर हैं तो आप इस अपडेट को इंस्टॉल करके एनिमेटेड इमोजी फीचर का आनंद ले सकते हैं। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद कंपनी इस फीचर का स्टेबल वर्जन ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी।
Leave a comment