Kawasaki ने दमदार लुक के साथ लॉन्च की न्यू Eliminator बाइक, जानें कीमत, रंग और वेरिएंट

Kawasaki ने दमदार लुक के साथ लॉन्च की न्यू Eliminator बाइक, जानें कीमत, रंग और वेरिएंट

Kawasaki Eliminator: क्या आप भी हमारी तरह क्रेज़ी बाइक लवर में से एक हैं? अगर हाँ, तो यह वर्ष हम सभी के लिए धमाकेदार होने वाला है। साल की शुरुआत में कावासाकी ने अपनी पावर क्रूजर बाइक ‘एलिमिनेटर’लॉन्च कर दी है। बाइक लॉन्च होते ही मार्केट और सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। यह बाइक प्रीमियम बाइक मार्केट सेगमेंट में दबदबा रखने वाली रॉयल एनफील्ड की सुपर मीटियर 650 को कड़ी टक्कर देने वाली है। आइए आपको बताते हैं क्या है खास...

दमदार फीचर्स से लैस है कावासाकी एलिमिनेटर

कावासाकी एलिमिनेटर LEDलाइट, साइड स्टैंड सेंसर और कॉल-SMSअलर्ट के लिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए एक डिजिटल कंसोल से लैस है। कावासाकी एलिमिनेटर 176 किलो वजनी है। यह बाइक मस्कुलर लुक के साथ आती है। इसमें 310MM फ्रंट डिस्क ब्रेक और 240MMरियर डिस्क ब्रेक है।

इंजन और माइलेज

कावासाकी एलिमिनेटर में 451CCपैरेलल ट्विन इंजन के साथ आता है। इस बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक है। इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स है और 25 KMPL के माइलेज का दावा किया गया है। इस क्रूजर बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट और डुअल मोनोशॉक रियर एब्जॉर्बर दिया गया है।

यह मोटरसाइकिल हल्के वजन के साथ ट्रेलिस फ्रेम पर आधारित है। इसमें चौड़ा हैंडलबार और 734MMकी आरामदायक सीट है। बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए इसमें ट्विन रियर शॉक्स दिए गए हैं।

कीमत, रंग और वेरिएंट

कावासाकी एलिमिनेटर की कीमत 5.62 लाख रुपये से शुरू होती है। फिलहाल यह बाइक मेटैलिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक कलर वाले एक वेरिएंट में उपलब्ध है। कावासाकी एलिमिनेटर की डिलीवरी भारत में जनवरी के मध्य से शुरू होगी।

Leave a comment