
GADAR 2 BOX OFFICE COLLECTION: बॉक्स ऑफिस पर गदर-2ने धमाल मचाया, पांच दिनों के बाद भी लोगों से गदर 2 क्रेज़ नहीं खत्म हो रहा। सनी देओल की फिल्म हर दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। स्वतंत्रता दिवस के दिन इस फिल्म की गजब कमाई देखने को मिली है। मंगलवार यानी कि पांचवें दिन गदर-2ने 55करोड़ से ज्यादा की कमाई कर इतिहास बना डाला है। यानी की फिल्म की कुल कमाई अब तक 228करोड़ तक की हो गई है। अब आगे देखना होगा कि लोगों में इस फिल्म कि क्रेज कब तक बनी रहेगी।
फिल्म की कलेक्शन ने तोड़ा रिकॉर्ड
सनी देओल की फिल्म ने असल मायने में गदर मचा दिया है। फिल्म ने ओप्निंग के साथ ही धमाल मचा दिया था, शुक्रवार को 40करोड़ की कमाई, तो दूसरे दिन 43.08करोड़ की कमाई हुई, और तीसरे दिन फिल्म ने 51.02करोड़ की कमाई कर गदर मचाया। सनी देओल की फिल्म ने चौथे दिन 38.7करोड़ का कलेक्शन किया, मेकर्स को लगा, अब कलेक्शन में गिरावट आ गई है। धुंआदार कलेक्शन क्या होता है, ये पांच वें दिन पता चला, जब स्वतंत्रता दिवस पर सनी पाजी की फिल्म 55करोड़ की कमाई कर गदर मचा डाला।
कई सालों से बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों की मार झेल रहे सनी देओल के करियर के लिए गदर 2संजीवनी बनकर आई है। आपको ये जानकर खुशी होगी कि गदर 2सनी की 200करोड़ कमाई करने बाली पहली फिल्म है। सनी देओल की ये फिल्म 2023की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने की कतार में है। अभी ये रैंक 'द केरल स्टोरी' के पास है। जिसका कलेक्शन 242करोड़ था।
सनी पाजी के फैंस हुए क्रेजी
पांच दिन बीत जाना के बाद भी गदर 2 का क्रेज लोगों में से खत्म नहीं हो रहा है। खबरों के मुताबिक, इस फिल्म की क्रेज लोगो में और बढ़ ही रही है। सनी के फैंस दिवाने हो रखे है। फैंस ट्रेक्टर लेकर हॉल जा रहे है, हॉल में डांस करते देखा जा रहा है। इस क्रेज को देखकर सनी पाजी काफी खुश हैं। वें थियेटर जाकर अपने फैंस से मिल रहे हैं।
Leave a comment