एक बार फिर तुर्की में भूकंप ने दी दस्तक, इस बार 4.7 मापी गई तीव्रता

एक बार फिर तुर्की में भूकंप ने दी दस्तक, इस बार 4.7 मापी गई  तीव्रता

नई दिल्ली: तुर्की और सीरिया में पिछले सोमवार को आए विनाशकारी भूकंप में 13,181लोगों ने अपनी जान गवा दी। जहां एक तरफ एक बार फिर तुर्की में भूकंप ने दस्तक दी है। वहीं दूसरी तरफ तुर्की के दक्षिण पूर्व क्षेत्र कहरामनमरा में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7मापी गई है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया है कि तुर्की के इस शहर से 24किलोमीटर दक्षिण में रविवार को 4.7की तीव्रता से भूकंप आई थी।

बता दें कि इससे पहले 6फरवरी को तुर्की और सीरिया में 7.8की तीव्रता से भूकंप ने दस्तक दी थी। वहीं इसके एक-दो दिन बाद भी कई बार भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे।अधिकारियों ने बताया कि पिछले सोमवार को तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के कारण अब 30000से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक रविवार को तुर्की में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 29605हो गई है। जबकि सीरिया के उत्तरी पश्चिम में विद्रोहियों के द्वारा कब्जे किए गए क्षेत्र में 2,168और सीरिया के सरकार नियंत्रित हिस्सों में 1,408लोगों की मौत हुई है यानी कि कुल मिलाकर 3,576लोगों की मौत हुई है।

घटिया इमारत बनाने वाले 130से ज्यादा ठेकेदार गिरफ्तार

तुर्किये में घटिया इमारत बनाने वाले 130 से ज्यादा ठेकेदारों को गिरफ्तार किया गया है। तुर्किये के उपराष्ट्रपति फुआत ओक्टे ने बताया कि शनिवार को 131 बिल्डर व ठेकेदारों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया, जिनमें से 130 को रविवार दोपहर तक गिरफ्तार कर लिया गया है। ये सभी ठेकेदार तुर्किये के अलग-अलग शहरों में घटिया इमारत बनाने के आरोपी हैं। इनकी बनाई ज्यादातर इमारतें बीते सोमवार को आए भूकंप में धराशायी हो गईं।

Leave a comment