LOVE STORY 2022: किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं फ्रांस के राष्ट्रपति की लव स्टोरी, न कोई वक्त देखा, न कोई उम्र

LOVE STORY 2022: किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं फ्रांस के राष्ट्रपति की लव स्टोरी, न कोई वक्त देखा, न कोई उम्र

नई दिल्ली: फ्रांस में इमैनुएल मैक्रो लगातार दूसरी बार राष्ट्रपति बन गए हैं। राजनीति से इतर मैक्रों की लव स्टोरी हमेशा चर्चा में रहती है। आपको बता दे कि मैंक्रो से 24 साल बड़ी अपनी ड्रामा टीचर ब्रिगिट से शादी कर ली है। एक कहावत है प्यार में न कोई वक्त देखता है न कोई उम्र। इसका जीता-जागता उदाहरण है फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैकरॉन। इमैनुअल सबसे युवा राष्ट्रपति हैं। ब्रिगिट की पहली शादी से तीन बच्चे भी है।

लेकिन इमैनुअल की जिंदगी से जुड़ी एक खास बात जो आप नहीं जानते होंगे, वो है उनकी लव स्टोरी। ब्रिगिट मैक्रों की दोस्त और फ्रेंच पत्रकार गेल चकलॉफ ने एक किताब में बताया है कि कैसे राष्ट्रपति अपनी पत्नी से बिना बात किए डेढ़ घंटे से ज्यादा नहीं रह पाते हैं। किताब में यह भी दावा किया गया है कि ब्रिगिट मैक्रों से राष्ट्रपति अपना सारा कामकाज डिस्कस करते हैं और दोनों कोई काम एक-दूसरे की जानकारी के बिना नहीं करते हैं।

ब्रिगिट मैक्रों की लिटरेचर टीचर थीं। मैक्रों को अपनी ही टीचर से प्यार हो गया था। इससे भी दिलचस्प बात वो टीचर तीन बच्चों की मां थी। ब्रिगिट मैंक्रो से 24 साल बड़ी थी। कहानी फिल्मी जरूर है लेकिन सच है। उस वक्त मैंक्रो की क्लास में ब्रिगिट की बेटी भी पढ़ती थी। दोनों अच्छे दोस्त थे। दोनों की जोड़ी भी जमती थी। दोनों को एक साथ देखकर लोगों को लगता था यही दोनों प्रेमी है। लेकिन किसी को क्या पता कि मैंक्रो के दिल में ब्रिगिट की बेटी नहीं बल्कि उसकी मां बसी हैं। जिसे मैक्रों बेहद प्यार करते हैं। फिर जैसा कि हर फिल्म में होता है।

मैंक्रो के माता-पिता ने उसे अपनी कथित प्रेमिका से अलग करके कहीं दूर भेज दिया। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। वक्त ने दो दिलों को एक बार फिर मिलाया। ब्रिगेट ने तलाक ले लिया और पेरिस में मैक्रों से फिर मिलीं। बस फिर क्या था। दोनों मिले और प्यार परवान चढ़ा। दोनों ने 2007 में शादी कर ली, और हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए।

शादी के वक्त मैक्रों की उम्र 29 साल और ब्रिगेट 53 साल की थी। ब्रिगेट ने मैंक्रो के बारे में बताया,शादी के लिए मुझे तैयार करने में इमैनुअल ने कोई जल्दबाजी नहीं दिखायी। उन्होंने धीरे-धीरे मुझे राजी किया। दोनों ने वर्ष 2007 में शादी कर ली। फिलहाल, दोनों साथ में हैं।

Leave a comment