बुजुर्गों और छात्रों के लिए भी जल्द शुरू होगी मुफ्त सफर की सुविधा

बुजुर्गों और छात्रों के लिए भी जल्द शुरू होगी मुफ्त सफर की सुविधा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केजरीवाल सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं को डीटीसी की और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा की योजना के दो दिन हो चुकी हैं।

केजरीवाल ने कहा कि हमारे देश में महिलाओं को बराबरी के अवसर नहीं मिलते है, इसलिए दिल्ली सरकार ने बसों में फ्री सफर की सुविधा दी है, इस से महिलाओं का सशक्तिकरण होगा। मुख्यमंत्री ने कहा, सरकार आगे चलकर छात्रों और बुजुर्गों के लिए मुफ्त बस सफर करने के बारे में सोच रही है।  

राजधानी की महिलाएं जहां इस योजना से खुश हैं तो वहीं छात्र इस सुविधा को अपने लिए भी मांग रहे हैं। भाई दूज के दिन शुरू हुई इस यात्रा पर लोगों की राय जानने के लिए डीटीसी की बस में आईटीओ से लेकर लक्ष्मी नगर तक की सवारी की और इस रियलिटी चेक में कैमरे के साथ थे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल।

बसों में पिंक टिकट लेने वाली महिलाओं ने कैमरे पर अपनी खुशी बयान की तो मुख्यमंत्री का धन्यवाद भी किया। बस में यात्रा कर रही रीता कुमारी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल से कहा कि इस योजना के चलते हमें हर महीने 12 से 15 सौ रुपये तक की बचत होगी जो घर के काम आएगी।

खुद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मान्यता जैसी छात्रा से भी बस में बात की, जिनका कहना है कि इससे उनके घर पर माता-पिता पर बोझ कम होगा और हर महीने कम से कम 700 से 800 रुपये की बचत होगी। डीटीसी की बसों में अब मार्शल भी दिखने लगे हैं।

Leave a comment