गोलियां नहीं लगी...उनकी चोटिल होने की कहानी झूठी...इमरान पर हमले का गृहमंत्री ने किया पर्दाफाश!

गोलियां नहीं लगी...उनकी चोटिल होने की कहानी झूठी...इमरान पर हमले का गृहमंत्री ने किया पर्दाफाश!

नई दिल्ली: बीते दिन पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर जानलेवा हमला हुआ था। हालांकि इमरान के पैर पर गोली लगी थी। वहीं इमरान ने पीएम शहबाज शरीफ समेत तीन लोगों को अपने ऊपर हुए हमले का जिम्मेदार ठहराया था। इस बीच पाकिस्तान के गृह मंत्री ने दावा किया है कि ये सब झूठ है। इमरान पर किसी ने हमला नहीं किया है उन्होंने खुद अपने पर हमला किया है।

हमले की बाते झूठी- गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह

दरअसल इमरान ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और खुफिया एजेंसी आईएसआई के चीफ मेजर-जनरल फैसल नासिर उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। वहीं पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने दावा किया कि इमरान को चार गोलियां नहीं लगी थी। उनके चोटिल होने की कहानी भी झूठी है। सनाउल्लाह ने कहा कि पीटीआई के लॉन्ग मार्च पर हुए हमले की पुलिस जांच से पता चला है कि संदिग्ध नवीद नशे का आदी है और घटना के संबंध में उसके बयान 'संदिग्ध' हैं।

वहीं पाक गृहमंत्री के सवाल पर गुजरात जिले के डीपीओ गजनफर शाह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि घटना के आसपास की सभी छतों की जांच के बाद हमें कोई गोली नहीं मिली, जिसकी वजह से कहा जा सके कि इसे कहां से दागा गया। इस हमले में कुल 11 गोलियां चलाई गईं, जिनके खाली खोखे नीचे पाए गए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एफआईआर के लिए आवेदन प्राप्त नहीं हुआ था इसलिए केस दर्ज नहीं किया गया था।

पैर पर लगी थी गोलियां

गौरतलब है कि  इमरान को एक के बाद एक 4 गोली मार दी गई थी। उनके पैर में गोली लगी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं डॉक्टरों ने इमरान खान के पैर से गोली निकल दी है, हालांकि गोली लगने से उनके पैर की एक हड्डी क्षतिग्रस्त हो गई।

Leave a comment