
Stock Market Crash: शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे दिन भी मंगलवार, 16 दिसंबर को बड़ी गिरावट नजर आई। सेंसेक्स-निफ्टी दोनों इंडेक्स खुलने के साथ ही तेजी से गिरते हुए दिखे। विदेशी बाजारों में जारी भगदड़ के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स ओपन होते ही 300 अंक से ज्यादा गिर गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स भी बड़ी गिरावट के साथ खुला।
बता दें कि सोमवार की तरह मंगलवार को भी एशियाई बाजारों भारी गिरावट देखने को मिली। जापान को निक्केई, साउथ कोरिया का कोस्पी और हांगकांग का हैंगसेंड लगभग 2 प्रतिशत तक गिर गए। इस बीच BSE लार्जकैप में शामिल 30 में से 27 शेयर रेड जोन में खुले हैं।
सेंसेक्स-निफ्टी खुलते ही गिरे
शेयर मार्केट में कारोबार की शुरुआत होने पर बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 85,213 की तुलना में गिरकर 85,025 के लेवल पर ओपन हुआ और फिर इसमें भारी गिरावट आती चली गई। महज 10 मिनट के कारोबार के दौरान ही सेंसेक्स 380 अंकों के आसपास की गिरावट लेकर 84,833 तक गिर गया। वहीं, NSE Nifty की बात करें, तो इसका हाल भी सेंसेक्स की तरह ही है। ये 50 शेयरों वाला इंडेक्स अपने पिछले बंद 26,027 से गिरकर 25,951 पर खुला और फिर 120 अंक से ज्यादा की गिरावट लेकर 25,912 के लेवल पर आ गया।
एशियाई बाजारों में आज भी गिरावट
एशियाई बाजारों में मंगलवार, 16 दिसंबर को बाजार के खुलते ही भारी गिरावट नजर आई। निफ्टी 100 अंक की गिरावट के कारोबार कर रहा। वहीं, जापान का निक्केई 700 अंक से ज्यादा गिरकर 49,355 पर आ गया। हांक कांग का Hang Seng भी लगभग 2 प्रतिशत तक टूट गया और 25,122 पर ट्रेड करता दिखा। इसके अलावा साउथ कोरिया का Kospi Index 1.80 प्रतिशत फिसलकर 4024 पर कारोबार कर रहा था।
US Stock भी हुआ डॉउन
एशियाई बाजारों में ही नहीं, बल्कि बीते कारोबारी दिन में अमेरिकी शेयर बाजार भी गिरावट देखने को मिली। US Stock Market की बात करें तो Dow Future 112 अंक गिरकर बंद हुआ था, तो वहीं Dow Jones 42 अंक टूटकर बंद हुआ था। S&P 500 इंडेक्स भी मामूली गिरावट लेकर रेड जोन में क्लोज हुआ था।
Leave a comment