
नई दिल्ली : कृषि बिल के विषय पर विपक्षी पार्टियां आज बुधवार शाम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगी. वहीं कोविड-19 के प्रोटोकोल को देखते राष्ट्पति भवन में 5 नेताओँ को ही मिलने की अनुमति दी है. होने वाली मीटिंग में विपक्षी पार्टियां राष्ट्रपति कोविंद के सामने कृषि बिल को लेकर अपनी आपत्तियां दर्ज कराएंगे.
आपको बता दें कि, आज की मीटिंग में विपक्ष राष्ट्रपति के सामने कृषि बिलों को लेकर अपनी आपत्तियां दर्ज कराएगा. वहीं इसके अलावा राज्यसभा में 8 विपक्षी सदस्यों के निलंबन को लेकर भी विपक्ष अपनी बात रख सकता है. साथ ही राष्ट्रपति से मुलाकात से पहले विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद के चैंबर में मीटिंग की थी.
वहीं कृषि विधेयक को वापस लाने के लिए कई विपक्षी दलों ने मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया. इसमें द्रमुक, कांग्रेस, राकांपा और तृणमूल कांग्रेस जैसे दल शामिल रहे थे. साथ ही सदन में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी सरकार से उन दो कृषि विधेयकों को वापस लाने की अपील की थी,जिसे विपक्ष के आपत्ति जताए जाने के बावजूद रविवार को राज्यसभा में पारित कर दिया गया है.
Leave a comment