
Firing continues in America: अमेरिका में गोलीबारी का सिलसिला जारी है। अब वाशिंगटन में गोलीबारी की घटना सामने आ है। जिसमें 21 लोगों को गोली लगी है। जिसमें से 3 लोगों की मौत हो गई है। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोसेटमार्टम के लिए असप्ताल में भिजवा दिए है। साथ ही घायलों को भर्ती करवा दिया है। एक दिन पहले ही इसी तरह की गोलीबारी में कुल 11 लोगों की मौत हुई थी।
फिर गोलियों की गूंज से दहला अमेरिका
जानकारी के अनुसार, याकिमा शहर में अचानक गोलियों की बारिश हो गई जिसमें 21 लोग घायल हो गए और उसमें से तीन लोगों की मौत हो गई है। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोसेटमार्टम के लिए असप्ताल में भिजवा दिए है। हमलावर हमले के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक, पीड़ितों और गनमैन के बीच कोई स्पष्ट संघर्ष नहीं था।
कैलिफोर्निया में 10 लोगों की मौत
इससे पहले कैलिफोर्निया के मॉन्टेरी पार्क में लूनर न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान अचानक फायरिंग शुरू हो गई जिसमें कम-से-कम 16 लोगों को गोली लगी है। जिसमें से 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि कई घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि लोग न्यू ईयर मनाने के लिए मॉन्टेरी पार्क में इकट्ठे हुए थे कि अचानक गोलियों की गूंज सुनाई ने लगी। सुनते ही सुनते 16 लोगों की गोली लग गई और 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
Leave a comment