Bihar News: बिहार के खगड़िया जिले में एक साथ 5 घरों में अचानक ही आग लग गई। ये हादसा यहीं नहीं रुका दमकल कर्मियों के साथ भी ऐसी घटना हुई, जो आपको हैरान कर सकती है। बेलदौर थाना इलाके के बेलदौर नगर पंचायत के पीरनगरा पथ के पास 20 अक्टूबर देर रात उपद्रवियों ने जमकर बवाल मचाया है। यहां दिवाली पर आतिशबाजी के दौरान कुछ घरों में आग लग गई थी। इस आग को बुझाने आई दमकल के कर्मचारियों पर न केवल पथराव किया गया, बल्कि दमकल वाहन में भी आग लगा दिया गया।
कई कर्मी हुए घायल
पथराव के दौरान कई दमकल कर्मी घायल भी हुए। बता दें कि आग बुझाने के लिए दमकल का छोट़ वाहन आने के विरोध में आक्रोशितों ने बवाल मचाया था। हालांकि बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचने के बाद हालात सामान्य हुए।
क्यों भड़के लोग?
दरअसल, यहां पर आतिशबाजी के दौरान लगभग 5 घरों में आग लग गई थी। इसके बाद आग बुझाने दमकल की छोटी गाड़ी आई, जिससे आग नहीं बुझ रही थी। इसे देख मौजूद लोगों ने अपना आपा खो दिया और दमकल कर्मियों को निशाना बनाया। हालांकि अब हालात सामान्य है। इन सब के बीच एसपी राकेश कुमार ने कहा कि बेलदौर थाना इलाके में जो घटना हुई है, उस मामले में कार्रवाई की जा रही है। कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। गोगरी SDPO अखिलेश कुमार घटनास्थल का दौरा कर चुके है, अब हालत सामान्य हैं।
Leave a comment