
नई दिल्ली : बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और एक्टर मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म ‘मिसेज सीरियल किलर’ सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म है. यह फिल्म एक crime thriller फिल्म है. इस फिल्म को शिरीश कुन्दर ने लिखा है और डायरेक्ट किया है. साथ ही शिरीश कुन्दर की पत्नी फराह खान ने एस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. इसी बीच खबर है कि, फिल्म ‘मिसेज सीरियल किलर’ऑनलाइन लीक हो गई है और इस फिल्म को लीक करने वाला और कोई नही बल्कि तमिलरॉकर्स है.
आपकों बता दें कि, बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और एक्टर मनोज बाजपेयी की स्टारर फिल्म ‘मिसेज सीरियल किलर’तमिलरॉकर्स द्वारा ऑनलाइन लीक कर दी गई है. वहीं फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज और एक्टर मनोज बाजपेयी के अलावा आमिर खान की भांजी ज़ायन मैरी खान और मोहित राणा है. फ़िल्म की कहानी उत्तराखंड के आस-पास सेट की गई है. जहां इस बात से हड़कंप है कि लगातार लड़कियां गायब हो रही हैं. वह भी कुंवारी और गर्भवती लड़कियां. पुलिस ऑफ़िसर इमरान शाहिद . इस मामले में डॉक्टर मृत्युंजय मुर्खजी को गिरफ्त़ार करता है. इसके बाद मृत्युंजय की पत्नी सोना उसको बचाने के लिए खुद लड़कियों को मारना शुरू करती है. अब सवाल है कि क्या वह अपने पति को बचा पाती है या नहीं?
वहीं इस फिल्म में एक ही खासियत नज़र आती है, वो है कहानी में ट्विस्ट. कहानी लगातार अपने रंग बदलती है. ऐसे में आप ट्विस्ट के भरोसे ही फ़िल्म को आखिरी तक देख पाते हैं. खूनी कौन है? का जवाब आखिरी में पता चलता है. कुल मिलकार हल्का-सा थ्रिल देखने को मिलता है. पुलिस वाले के किरदार में मोहित रैना की एक्टिंग भी ठीक लगती है.
Leave a comment