‘मैं चुनाव नहीं लडूंगा’ लोकसभा चुनाव को लेकर सनी देओल ने किया बड़ा ऐलान

‘मैं चुनाव नहीं लडूंगा’ लोकसभा चुनाव को लेकर सनी देओल ने किया बड़ा ऐलान

Sunny Deol: फिल्म अभिनेता सनी देओल की हाल ही रिलीज हुई फिल्म गदर 2 ने सिनेमाघरों मेंधूम मचा रखी है। बता दें कि 11वें दिन यानी (21 अगस्त) तक फिल्म ने 388करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म में सनी देओल की काफी तारीफ हो रही है। लेकिन इसी अभिनेता से नेता बने सनी देओल ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं आने वाले लोकसभा का चुनाव नहीं लडूंगा। मेरा अभिनेता बने रहना ही मेरा चुनाव है।

न्यूज चैनल आजतक एक प्रोग्राम में बीजेपी सांसद और अभिनेता सन्नी देओल ने कहा कि अब मैं कोई चुनाव नहीं लडूंगा। उन्होंने कहा कि फिल्मी दुनिया में मेरा जो दिल करे, मैं वो कर सकता हूं। मगर राजनिति मैं ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर मैं किसी से कोई वादा कर दूं और उसे पूरा नहीं करू, तो मुझे गुस्सा आ जाता है। अपने संसदीय क्षेत्र में मेरी केवल 19 प्रतिशत ही उपस्थिति रही है। सन्नी देओल ने कहा कि देश को चलाने वाले लोग संसद में बैठे है। वहां जिस तरीके का व्यवहार करते हैं उससे ऐसा लगता है कि मैं कहीं और चला जाऊं। मैं ऐसा बिल्कुल भी नहीं हूं।    

फिल्म ने 11वें दिन तक की 388 करोड़ की कमाई

सनी देओल की करियर की बात की जाए तो हाल में उनकी फिल्म गदर 2 रिलीज हुई थी। इस फिल्म उनके साथ अमीषा पटेल भी नजर आईं। फिल्म ने सिर्फ 11 दिन में ही 388 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। ऐसे ही चलता रहा तो जल्द ही ये फिल्म 400 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनकर दर्ज होगी। बताते चलें, ये फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म गदर की सीक्वल है जिसमें सनी देओल ने तारा सिंह का किरदार निभाया था।

Leave a comment