Film De De Pyaar De And Sonu Ke Titu Ki Sweety Sequel: फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के सीक्वल की तैयारियों में लगे है भूषण कुमार, लगाई पक्की मुहर

Film De De Pyaar De And Sonu Ke Titu Ki Sweety Sequel: फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’  के सीक्वल की तैयारियों में लगे है भूषण कुमार, लगाई पक्की मुहर

नई  दिल्ली :   कोरोना महामारी ने पुरी दुनिया में ही कोहराम मचा कर रखा है. वहीं अब भारत में अब दिन पर दिन कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे है. साथ ही बॉलीवुड इंडस्ट्री भी सूनी-सी पड़ गई है. बड़ी-बड़ी फिल्मों के शूट और फिल्मों की रिलीजिंग डेट भी पोस्टपोन कर दी गई है. लॉकडाउन के इस दौर में भले ही बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री बंद पड़ी हो लेकिन फिल्म निर्माता भविष्य की प्लानिंग में जुटे हुए हैं.इसी बीच खबर है कि, टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमारलॉकडाउन खत्म होते ही कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं.

आपको बता दें कि, टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमारलॉकडाउन खत्म होते ही कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं. वहीं उन्होनें बताया कि, कि वो जल्द ही 'दे दे प्यार दे' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के सीक्वल्स शुरू करेंगे, जिसकी प्लानिंग इन दिनों जारी है. भूषण कुमार के अनुसार, 'लव रंजन और मेरे दिमाग में दे दे प्यार दे का सीक्वल है.हम सोनू के टीटू की स्वीटी को भी फ्रेंचाइजी में बदलेंगे.

वहीं  बात करते हैं फिल्म ‘दे दे प्यार दे' की तो, यह 50 साल के एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो अपने से आधी उम्र की लड़की के प्यार में पड़ जाता है. लव रंजन ने इस फिल्म को अपने अंदाज में पेश किया था और दर्शकों ने इसे खूब प्यार दिया था. साथ ही मेकर्स ने यह हिंट भी दिया था कि जल्द ही इसका अगला भाग पेश किया जाएगा. साथ ही फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' की करें तो इस फिल्म की कहानी दो दोस्तों के आसपास घूमती नजर आती है. वहीं इस फिल्म का सीक्वल भी जल्द ही देखने को मिलेगा.

Leave a comment