
Rakesh Tikait Detained: दिल्ली-नोएडा बॉर्डर सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को टप्पल में हिरासत में ले लिया है। राकेश टिकैत क्षेत्रीय नेता के नूरपुर स्थित आवास में रुके हुए थे। इसके अलावा सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसान नेता तालान को भी नजरबंद कर दिया है इसके बाद से किसानों की संख्या थाने पर बढ़ती जा रही है। वहां बड़ी संख्या में किसान थाने पहुंचे हैं।
वहीं, किसान नेताओं ने टिकैत की गिरफ्तारी के विरोध में हाईवे पर जाम कर दिया है। राकेश टिकैत को टप्पल थाने में रखा गया है। थाने में अलीगढ़ के डीएम , एसपी और एसएसपी भी मौजूद हैं। पुलिस का कहना है कि राकेश टिकैत गौतमबुद्ध नगर में होने वाली किसान महांपचायत में जाने के निकले थे लेकिन, उन्हें वहां नहीं जाने देने के आदेश मिले। किसानों को जुटते देख थाने के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
किसानों ने बुलाई थी महापंचायत
बता दें कि आज ग्रेटर नोएडा स्थित जीरो पॉइंट पर किसानों की महापंचायत का आयोजन हुआ। इसमें हजारों की संख्या में देशभर से किसान जुटे हैं। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण से किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली में महांपचायत के लिए पहुंचे। बता दें कि नोएडा में प्रेरणा स्थल पर बैठे किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में महापंचायत बुलाई गई। भारतीय किसान यूनियन ने गिरफ्तारी के विरोध में नाराजगी व्यक्त की थी। बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गिरफ्तार को गलत करार दिया था।
किसान कर सकते हैं दिल्ली कूच का ऐलान
उन्होंने गिरफ्तारी को किसानों के अधिकारों का खुला उल्लंघन करार दिया था। इसलिए आज उन्होंने महापंचायत बुलाई थी लेकिन, पुलिस ने उन्हें अलीगढ़ में हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि महापंचायत के बाद किसान दिल्ली कूच का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि, किसानों ने 2 दिन पहले सरकार को 7 दिन वक्त दिया था कि वह उनकी मांगें मान ले। किसानों ने 2 दिन पहले दिल्ली कूच किया था, लेकिन नोएडा पुलिस ने उन्हें बॉर्डर पर ही रोका था। जिसके बाद वे प्रेरणा स्थल पर बैठ गए।
Leave a comment