FARMER PROTEST: किसानों का आंदोलन जारी, 19 को होगी सरकार से अगले दौर की बातचीत

FARMER PROTEST:  किसानों का आंदोलन जारी, 19 को होगी सरकार से अगले दौर की बातचीत

नई दिल्ली: किसानों का आंदोलन लगातार 53वें दिन भी जारी है. बढ़ती ठंड और शीत लहर के बीच किसान अपनी मांगों को लेकर डटे हुए है. वहीं किसानों और सरकार के बीच 9वें दौर की बैठक बेनतीजा रही है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने तीनों कृषि कानून को लागू करने पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. वहीं सरकार और किसानों के बीच अगली बातचीत 19 जनवरी को होगी. 

वहीं हरियाणा में किसान संघर्ष समिति के नेता ने कहा कि पूरी दुनिया की नज़र 26 जनवरी के कार्यक्रम पर है. कुछ लोग सरकार की शह पर इस आंदोलन को उग्र करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि  हमारा ये आंदोलन नीतियों के खिलाफ है ना कि दिल्ली के खिलाफ. ऐसा प्रचार किया जा रहा है जैसे दिल्ली के साथ कोई युद्ध होने जा रहा है.

किसान संघर्ष समिति ने कहा कि मंदीप नथवान 26 जनवरी को बड़ी संख्या में किसान शांतिपूर्ण तरीके से अपना हक लेने के लिए दिल्ली आ रहा है, सरकार को भ्रम है कि हम इस आंदोलन को तोड़ देंगे लेकिन हम ये आंदोलन टूटने नहीं देंगे. 18 जनवरी को हम महिला किसान दिवस के रूप में मनाएंगे.

किसान नेता ने कहा कि यह कहा जा रहा है कि किसान लाल किले और ट्रैक्टरों पर तिरंगा फहराएंगे और टैंक एक साथ चलेंगे. मोर्चा द्वारा इस तरह के किसी कार्यक्रम को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। ऐसे बयान किसानों के हित में नहीं हैं.

Leave a comment