Farah Khan Daughter Anya Raised 70,000 For Feed Animals: फराह खान की बेटी आन्या ने अपने स्कैच से जुटाए 70 हजार रुपये, करना चाहती है जानवरों की मदद

Farah Khan Daughter Anya Raised 70,000 For Feed Animals:  फराह खान की बेटी आन्या ने अपने स्कैच से जुटाए 70 हजार रुपये, करना चाहती है जानवरों की मदद

नई दिल्ली : कोरोना वायरस का प्रकोप दुनिया भर में बढ़ता ही जा रही हैजिसकी वजह से इस समय पूरे हिंदुस्तान को लॉकडाउन किया हुआ है. वहीं कोरोना की जंग में बॉलीवुड स्टारस भी लडने उतर रहे है और इसी बीच कोरियाग्राफर और डायरेक्टर फराह खान और उनके बच्चे कोरोना वायरस से लड़ाई में मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं. फराह की 12 साल की बेटी आन्या ने पालतू जानवरों के स्केच बनाकर 70 हजार रुपये जुटाए हैं.

आपकों बता दें कि, बॉलीवुड की मशहुर बीच कोरियाग्राफर और डायरेक्टर फराह खान और उनके बच्चे कोरोना वायरस की लड़ाई में मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं. अब फराह ने फैंस के साथ अपने परिवार के एक नेक काम की जानकारी शेयर की है. लॉकडाउन के दौरान एक इंस्टा पोस्ट लिखकर फराह ने बताया उनकी 12 साल की बेटी आन्या ने पालतू जानवरों के स्केच बनाकर 70 हजार रुपये जुटाए हैं. इन पैसों से वो जानवरों की मदद करने वाली हैं. फराह ने पोस्ट में लिखा की उनकी बेटी आन्या ने पालतू जानवरों के स्केच बनाए और हर एक स्केच के एक हजार रुपए लिए.

साथ ही में उन्होनें यह भी बताया कि इन रुपयों का इस्तेमाल जानवरों को खाना खिलाने में किया जाएगा. और साथ ही में सभी दयालु लोगों का शुक्रिया, जिन्होंने स्केच का आर्डर दिया और दान किया.वहीं फराह के इस ट्वीट पर नील नितिन मुकेश, दीया मिर्जा संग अन्य कई सेलेब्स ने रिएक्ट भी किया है. सभी आन्या की खूब तारीफ कर रहे हैं.उन्होंने कुछ समय पहले पैसे जमा करने के आन्या के प्लान के बारे में बताया था.

Leave a comment