
दिल्ली में आज की सुबह भी वायु गुणवत्ता बेहद खराब है। आज सुबह भी शहर पर धुंध की चादर छाई रही। एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक लोदी रोड इलाके में पीएम 2.5 और पीएम 10 का लेवल 500 पर पहुंच गया।
इसके अलावा दिल्ली सरकार ने चार नवंबर से 15 नवंबर तक राष्ट्रीय राजधानी में वाहनों की ऑड-ईवन योजना लागू करने के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी।
आज दिल्ली के ज्यादातर इलाको में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' क्षेणी में रही। आज दिल्ली के धीरपुर में पीएम 10 का लेवल 392 और पीएम 2.5 का लेवल 455 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी में पीएम 2.5 का लेवल 404 जबकि पीएम 10 का लेवल 397 रहा। आईआईटी में पीएम 2.5 का लेवल 439 और पीएम 10 का लेवल 413 रहा। दिल्ली एयरपोर्ट पर पीएम 2.5 का स्तर 448 और पीएम 10 का स्तर 429 रहा।
जबकि पूसा में पीएम 2.5 का स्तर 439 और पीएम 10 का लेवल 442 रहा है। नोएडा में भी हालात बहुत खराब है यहां पीएम 2.5 का लेवल 535 और पीएम 10 का लेवल 555 आंका गया है।

Leave a comment