
दिल्ली-एनसीआर की हवा आज सुबह और जहरीली हो गई है। धुंध इतना बढ़ गया है कि कहीं भी धूप नजर नहीं आ रही है। दिल्ली-एनसीआर की हवा में प्रदूषण का असर कम नहीं हुआ है।
पंजाब हरियाणा में पराली जलाने की घटनाओं में भारी बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है।
एयर क्वॉलिटी इंडेक्स के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली के लोधी रोड इलाके में पीएम 2.5, 500 पर पहुंच गया जो कि खतरनाक की श्रेणी में आता है। इसके अलावा पीएम-10, 379 पर पहुंच गया जो बहुत खराब की श्रेणी में आता है।
सोनिया विहार में 488, संजय नगर में 546 और ग्रेटर नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 388 तक पहुंच गया। शाहदरा में AQI जहां 390 है वहीं आनंद विहार में 401 है।जबकि गुरुग्राम में भी सांस लेना खतरनाक हो गया है। गुरुग्राम का एयर क्वालिटी इंडेक्स 384 रहा है। पूरी दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स लगभग 422 है, वहीं नोएडा सेक्टर 125 में ये आंकड़े 270 पर हैं।

Leave a comment