सड़कों पर भेड़ें चराते हुए नजर आई राखी सावंत, लोगों को पसंद आया उनका अतरंगी अंदाज

सड़कों पर भेड़ें चराते हुए नजर आई राखी सावंत, लोगों को पसंद आया उनका अतरंगी अंदाज

नई दिल्ली: बॉलीवुड में ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत अकसर सुर्खियों में बनी रहती है। सोशल मीडिया पर उनकी कई ऐसी तस्वीरें और वीडियो वायरल होती रहती है जो उन्हें चर्चा का विषय बना देती है। आये दिन वो आदिल के साथ नजर आती हैं,लेकिन इस बार कंट्रोवर्सी क्वीन आदिल के वजह से नही बल्कि एक जानवर के करण चर्चा में आ गई है।

बता दें कि राखी का एक ताजा वीडियो सामने आया है, जिसमें वो खुद ही बता रही है कि वह इस समय मैसूर में है। इस ही के साथ ब्लैक गॉगल्स लगाए, बालों को खोले हुए, ब्लैक पिंक प्रिंटेड मिडी पहने राखी मैसूर की सड़क पर ढेर सारी भेड़ों के झुंड के बीच नजर आ रही हैं। वही इस वीडियो को फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंसटाग्राम पर शेयर किया है। वायरल हो रहे वीडियो में बताया गया है कि राखी सावंत इस वक्त अपने ब्वॉयफ्रेड आदिल के साथ मैसूर के वादियों में घूम रही है। वीडियो में भेड़ चराते हुए राखी कह रही हैं कि ये मेरी भेड़ें हैं, मैं मैसूर में हूं, अपने हाथ में एक छड़ी लिए हुए भेड़ों को हांकते हुए राखी कह रही हैं कि ये देखो मेरी भेड़ें। हांलाकि वीडियो में आदिल कहीं नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन राखी का मजेदार अंदाज फैंस को खूब रास आ रहा है।

इसके अलावा अब राखी के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरूआत साल 1997 में आयी फिल्म अग्निचक्र के जरिये की थी। उस समय उन्होंने अपना नाम नीरू भेदा से बदलकर रूही सावंत रखा था जो बाद में फिर बदलकर राखी सावंत हो गया है। उसके बाद उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों जैसे जोरू का गुलाम, जिस देश में गंगा रहता है, और ये रास्ते हैं प्यार के में कई छोटे मोठे अभिनय रोल एवं डांस करके अपने फ़िल्मी करियर को जारी रखा।

 

Leave a comment