‘द कपिल शर्मा शो’ में परफॉर्म करने का मिल रहा है मौका,जानें कैसे

‘द कपिल शर्मा शो’ में परफॉर्म करने का मिल रहा है मौका,जानें कैसे

नई दिल्ली: टेलीविजन का जाना माना कार्यक्रमद कपिल शर्मा शो को घर-घर में पसंद किया जाता है। वहीं अब इस शो को लेकर खबरें आ रही है कि इस बार शो में आपको कुछ नए सदस्य देखने को मिल सकते है। हालांकि कपिल अपनी पूरी टीम के साथ विदेश में परफॉर्म करने गए है,जिसकी वजह से उन्हें शो से ब्रेक लेना पुड़ा था। लेकिन द कपिल शर्मा शो लोगों को हसाने के लिए एक बार फिर पूरी तरह से तैयार हो चुका है और अगर आपके अंदर भी लोगों को चेहरों पर मुस्कान लाने का हुनर है तो मौका आपके पास भी है।

बता दें कि, कपिल शर्मा ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि भारत का मोस्ट पॉपुलर शो कपिल शर्मा शो वापस आ रहा है। इसके अलावा उन्होंने का की अब इस परिवार में कुछ नए सदस्य शामिल होंगे। इसका मतलब की अगर आपको भी इस शो में अपनी कॉमेडी के स्क्लिस दिखाने हैं तो इस शो के लिए ऑडिशन दे सकते हैं। हम सभी इस बात से वाकिफ है कि द कपिल शर्मा शो शनिवार और रविवार को अपने दर्शकों को एंटरटेन करता है।ऐसे में फैंस कपिल के वापसी से बेहद खुश है लेकिन अब ज्यादातर  फैंस शो में डॉक्टर गुलाटी यानी की सुनील ग्रोवर को देखने की मांग कर रहे है। कुछ समय पहले एक पोस्ट वायरल हुआ जिसे 'द कपिल शर्मा शो' की टीम की तरफ से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था। पोस्ट में लिखा- आपको अगर लगता है कि कॉमेडी की दुनिया आपको बुला रही है तो फिर हमें अपना प्रोफाइल भेजें।

अभी तक द कपिल शर्मा शो के 3 सीजन आ चुके है यानी की कुल 387 एपिसोड की शूटिंग हो चुकी है। इस शो का पहला सीजन साल 2016 में आया था,जिसके बाद इस शो की पॉपूलेरीटी दिन पर दिन बढ़ती गई है। खैर इस बार शो में कपिल शर्मा,के अलावा कृष्णा अभिषेक,अर्चना पूरन सिंह,भारती सिंह,कीकू शारदा,सुमोना चक्रवर्ती और चंदन प्रभाकर दिखेंगे। हालांकि इस शो में गुत्थी और गुलाटी बनकर शो में फैंस को खूब एंटरटेन किया था। खबरों के अनुसार साल 2017 में कपिल के साथ हुए झगड़े के बाद सुनील ने इस शो को अलविदा कह दिया था।

Leave a comment