कपिल शर्मा के शो में तहलका मचाने आई गोल्डन गर्ल्स, चैम्पियंस के साथ होगी शो की शुरुआत

कपिल शर्मा के शो में तहलका मचाने आई गोल्डन गर्ल्स, चैम्पियंस के साथ होगी शो की शुरुआत

नई दिल्लीदेश  के सबसे मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपने शो द कपिल शर्मा शो को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे है। अपने शो के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने वाले कपिल एक बार फिर लोगों को हंसाने के लिए तैयार है। ऐसे में हाल ही में कपिल शर्मा ने शो के सेट से कुछ तस्वीरें साझा की है, जिसके बाद खुलासा हो गया है कि आखिर इस सीजन के पहले एपिसोड में कपिल किसके साथ नजर आने वाले है।

बता दें कि, हाल ही में कपिल शर्मा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शो के पहले एपिसोड से अपनी और अपने मेहमानों की कुछ बैकस्टेज फोटोज साझा की है। वहीं इन तस्वीरों में कपिल कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड जीतने वाली महिला खिलाड़ियों के साथ नजर आ रहे है। इस के साथ कपिल ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा है कि द कपिल शर्मा शो पर हमारी गोल्डन गर्ल्स की मेजबानी करना एक खुशी की बात थी,जिन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पूरे देश को गौरवान्वित किया। यह शो जल्द ही 10 सितंबर को सोनी टेलीविजन पर आने वाला है।

इस के अलावा इन तस्वीरों में कपिल बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीतने वाली पीवी सिंधु , लॉन बाउल में स्वर्ण पदक जीतने वाली लवली चौबे, पिंकी सिंह, नयनमोनी सेकिया और रूपा रानी टिर्की, बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीतने वाली निखत जरीन के साथ नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही कपिल ने आखिरी में खुद की एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें वह चश्मा लगाए पोज देते दिखाई दे रहे हैं।

वहीं कुछ दिनों पहले भी कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक साझा कि थी जिसमें उन्होंने हॉट पिंक कलर की टी-शर्ट पहनी हुई थी। इस के साथ कॉमेडियन ने फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा कि, मैंने अभी गूगल किया है। क्या आप इसे पढ़ रही हैं तमन्ना भाटिया। क्या लड़के पिंक पहन सकते हैं? हां, आपने सही पढ़ा। असली मर्द पिंक पहनते हैं। पिंक लड़कों के लिए एक मैस्कुलिन और कूल रंग है। 

Leave a comment