
Elvish Yadav On Bigg Boss 19:बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता और लोकप्रिय यूट्यूबर एल्विश यादव ने हाल ही में बिग बॉस 19 को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार वे शो नहीं देख रहे हैं और इसी वजह से किसी भी फाइनलिस्ट को सपोर्ट नहीं कर रहे। यह बयान ऐसे समय आया है जब बिग बॉस 19 का फिनाले बस कुछ ही घंटों में होने वाला है, जहां गौरव खन्ना, प्रणीत मोरे, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल और अमाल मल्लिक जैसे कंटेस्टेंट्स ट्रॉफी के लिए मुकाबला कर रहे हैं। एल्विश के इस बयान में शो के मेकर्स पर एक तंज भी नजर आता है, खासकर उनके दोस्त मृदुल तिवारी की अनफेयर एविक्शन को लेकर।
एल्विश यादव का बयान
दरअसल, एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में एल्विश यादव ने खुलासा किया कि वे बिग बॉस 19 से पूरी तरह दूर हैं। उन्होंने कहा 'इस बार मैं बिग बॉस 19 नहीं देख रहा। मुझे नहीं पता इस बार कौन बचा है कौन नहीं। बस मुझे इतना पता है कि मेरा दोस्त मृदुल आउट हो गया। उसके बाद मैं मालती को सपोर्ट कर रहा था क्योंकि राहुल और दीपक मेरे अच्छे दोस्त हैं। उसके बाद वो भी एविक्ट हो गई। तो मैंने सोचा किसी को सपोर्ट न ही करूं, वो निकाल देते हैं जिसको भी मैं सपोर्ट करता हूं।' यह बयान साफ तौर पर दर्शाता है कि एल्विश शो की प्रक्रिया से निराश हैं और 'वो निकाल देते हैं' कहकर उन्होंने मेकर्स पर एक हल्का तंज कसा है, जैसे कि उनका सपोर्ट किसी कंटेस्टेंट के लिए अभिशाप बन जाता है।
एल्विश यादव का कहना है कि वह अपनी नई वेब सीरीज 'औकात के बाहर' के प्रमोशन में व्यस्त है। ऐसे में फिर दोहराया 'मैं इस बार बिग बॉस 19 नहीं देख रहा। उन्होंने अपने बिजी शेड्यूल का हवाला दिया और कहा कि वेब सीरीज की शूटिंग में इतने व्यस्त थे कि कुछ और देखने का समय ही नहीं मिला।
मृदुल तिवारी की एविक्शन पर एल्विश की नाराजगी
बता दें, एल्विश के बयान का मुख्य कारण उनके करीबी दोस्त मृदुल तिवारी की अचानक एविक्शन लगती है। मृदुल, जो एक पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, को एक टास्क के दौरान सिर्फ चार वोट्स की कमी से बाहर कर दिया गया। एल्विश ने इसे अनफेयर बताते हुए कहा 'एक इतने फॉलोअर्स वाले लड़के को सिर्फ चार वोट्स से बाहर कर दिया। मैं ये एक्सेप्ट नहीं कर सकता।' उन्होंने आगे कहा कि पॉपुलैरिटी के हिसाब से शो नहीं चल रहा और जो होना चाहिए था, वैसा नहीं हो रहा। यह बयान सीधे तौर पर बिग बॉस के एविक्शन प्रोसेस और मेकर्स की प्लानिंग पर सवाल उठाता है, जो एक तरह का तंज है।
मृदुल खुद ने अपनी एविक्शन को 'जोक' बताया और कहा कि सिर्फ मुट्ठी भर लोगों के वोट न देने से बाहर होना अनुचित लगा। मृदुल के बाहर होने के बाद एल्विश ने मालती चाहर को सपोर्ट किया, क्योंकि मालती के भाई राहुल और दीपक चाहर उनके अच्छे दोस्त हैं। लेकिन मालती भी टॉप 6 में पहुंचकर गुरुवार के एपिसोड में एविक्ट हो गईं। इससे एल्विश इतने निराश हुए कि उन्होंने किसी भी फाइनलिस्ट को सपोर्ट न करने का फैसला लिया। मजाक में उन्होंने अपने दोस्त लवकेश कटारिया (बिग बॉस ओटीटी 3 से) को विनर प्रेडिक्ट किया, लेकिन साफ कहा कि वे शो से जुड़े नहीं हैं।
Leave a comment