
Pati Patni Aur Panga Winner Rubina Dilaik-Abhinav Shukla:कलर्स टीवी का रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' को अपने पहले सीजन का विनर मिल चुका है। बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला ने शो का खिताब 'सर्वगुण संपन्न जोड़ी' अपने नाम कर लिया। कपल ने फिनाले में अन्य चार फाइनलिस्ट जोड़ियों को पछाड़ते हुए ट्रॉफी और 25 लाख रुपये की इनामी राशि पर कब्जा जमाया। शो के होस्ट अपर्णा दीक्षित और अली असगर ने फिनाले एपिसोड में विजेताओं का ऐलान किया। रुबीना-अभिनव की जोड़ी पूरे सीजन में लगातार टॉप परफॉर्मर रही और दर्शकों के वोट्स के साथ जजों के स्कोर ने उन्हें चैंपियन बनाया।
'पति पत्नी और पंगा' शो धमाकेदार
'बता दें, पति पत्नी और पंगा' ने लॉन्च होने के साथ ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करना शुरू कर दिया था। शो के दौरान हर हफ्ते रियल लाइफ और सेलिब्रिटी कपल्स के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें रिश्तों की मजबूती, समझदारी, केमिस्ट्री और पंगे सुलझाने की क्षमता को परखा जाता था। तो वहीं, दर्शकों ने इसे 'रियल कपल्स का सबसे रिलेटेबल शो' बताया। रुबीना-अभिनव ने लगभग हर टास्क में अपनी असली जिंदगी की बॉन्डिंग का फायदा उठाया और दर्शकों का दिल जीत लिया। जिसके बाद से #RubinaAbhinavWinners, #PatiPatniAurPangaFinale और #SarvagunSampannJodi ट्विटर-इंस्टाग्राम पर टॉप ट्रेंड्स में छा गए।
फिनाले की टॉप-5 जोड़ियां
रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला – विनर
सृष्टि रोड़े-मानव गोहिल – फर्स्ट रनर-अप
शालीन भनोट-रीम शेख (टीवी जोड़ी) – सेकंड रनर-अप
अर्जुन बिजलानी-नेहा स्वामी
राहुल वैद्य-दिशा परमार
रुबीना-अभिनव की खुशी का ठिकाना नहीं
ट्रॉफी हाथ में लेते ही रुबीना ने कहा 'यह जीत हमारे रिश्ते की असली ताकत है। बिग बॉस के घर में हमारा रिश्ता टूटने की कगार पर था, लेकिन आज हम एक-दूसरे के सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम हैं। यह ट्रॉफी उसी सफर की गवाही है।' तो वहीं, अभिनव शुक्ला ने हंसते हुए कहा 'पंगा तो हमारे जीवन में पहले से थे, लेकिन इस शो ने उन्हें सुलझाना सिखाया। रुबीना के साथ जीतना सबसे खूबसूरत एहसास है।' रुबीना-अभिनव की इस जीत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बिग बॉस के बाद भी उनका रिश्ता टीवी की सबसे मजबूत जोड़ियों में से एक है। फैंस अब उन्हें किसी नए प्रोजेक्ट में साथ देखने की उम्मीद कर रहे हैं।
Leave a comment