
नई दिल्ली: रामानंद सागर की मशहूर माइथोलॉजिकल सीरियल श्री कृष्णा की याद आज भी लोगों के दिलों में तरो-ताजा है। वहीं इस सीरियल को लॉकडाउन के दौरान दर्शकों के बीच एक बार फिर लाया गया था, जिसे लोगों ने अपना खूब प्यार दिया था। वही इस सीरियल के किरदारों को लोगों के बीच बेहद पसंद किया गया था। इसके अलावा लोग आज भी इस सीरियल से जुड़े किरदारों को भगवान के रूप में पूजते है।
दरअसल, यह सीरियल डीडी नेशनलपर रात के 8 बजे आया करता था और उस समय ज्यादातर लोगों के घरों में टीवी नही हुआ करता था। इसलिए बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्ग तक अपना सब काम छोड़कर 8 बजे तक टीवी के समने बैठ जाया करते थे ताकि उनके पसंदीदा सीरियल का कोई भी सीन ना छूटे। इस सीरियल में बड़ी राधा का किरदार रेशमा मोदी के द्वारा निभाया गया था तो वही दूसरी ओर दूसरी ओर छोटी राधा का किरदार श्वेता रस्तोगी ने अदा किया था। इस ही के साथ अगर इस सीरियल के छोटी राधा के बारे में बात करें तो आप आज के समय उन्हें देखकर आपके होश उड़ जाएंगे क्योंकि अब श्री कृष्ण की राधा काफी बदल चुकी है।
बता दें कि,श्वेता का जन्म साल 1973 में मेरठ में हुआ था। फिलहाल श्वेता अभी अपने परिवार के साथ मुंबई में ही रहती है।उन्होंने महज चार साल की उम्र से ही सीरियलों में काम करना शुरू कर दिया था। इसके अलावा वो बॉलीवुड फिल्म, खून भरी मांग में एक बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया था,जिसमें उन्होंने रेखा की बेटी की भूमिका निभाई थी। वह हिंदी फिल्म, परिंदा और किशन कन्हैया में भी नजर आ चुकी हैं।
Leave a comment