The Kerala Story पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, फिल्म मेकर्स को मिली राहत

The Kerala Story पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, फिल्म मेकर्स को मिली राहत

The Kerala Story Controversy: द केरल स्टोरी पिछले काफी दिनों से विवाद का विषय बनी हुई है। यह फिल्म 5मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अब फिल्म को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बड़ी राहत मिली है।  दरअसल, केरल के लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट और कांग्रेस ने फिल्म पर हेट स्पीच होने का आरोप लगाया था। इसके साथ ही दोनों ही पार्टियों ने इसमें ऑडियो-विजुअल प्रोपेगेंडा होने का भी आरोप लगाया था। इस मामले को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाया गया था। जिसके बाद इसपर सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की है। मंगलवार को इस मामले में सुनवाई जस्टिस केएस जोसफ और बीवी नागरत्न की बेंच ने की । बेंच से वकील निजाम पाशा और सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने इस मामले में तत्काल सुनवाई की मांग की थी। वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट की बेंच से कहा कि यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने वाली है। इसके साथ ही फिल्म के ट्रेलर पर अबतक 1 करोड़ 60 लाख व्यू भी मिल चुके हैं। निजाम पाशा ने कोर्ट में कहा- ये फिल्म हेट स्पीच के मामले में सबसे खराब और निचले दर्जे की मिसाल है।

इस मामले की सुनवाई करते हुए जजों ने कहा- हेट स्पीच के कई प्रकार होते हैं। कोई भी व्यक्ति इसे अचानक पोडियम में जाकर हेट स्पीच फैला रहा हो, ऐसा भी नहीं है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट दे दिया है और इसे रिलीज करने की भी अनुमति दे दी है। इसीलिए अभी हम कोई भी टैग इस फिल्म को नहीं दे सकते हैं। आपको इस फिल्म को अगर चुनौती देनी है तो सही प्लेटफॉर्म के जरिए कोशिश करिए।वहीं, जस्टिस नागरत्न ने कहा कि इस मामले में आपको पहले हाई कोर्ट में गुहार लगानी चाहिए थी। इसपर जवाब देते हुए पाशा ने कहा कि फिल्म रिलीज होने में सिर्फ कुछ दिन ही रह गए हैं इसलिए उन्होंने मामले में सुप्रीम कोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दायर की थी।इस पर बेंच ने कहा कि कोर्ट कोई खुला मैदान नहीं है जहां कोई भी कभी भी आ जाए।सेंटर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया है और फिल्म से करीब सींस में कट लगवाए हैं। केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन के इंटरव्यू के सीन पर भी कट लगवाया गया है।

बताते चलें, फिल्म मेकर्स ने द केरल स्टोरी में ISIS ज्वाइन करने वाली लापता लड़कियों की संख्या को 32,000से बदलकर 3कर दिया है। साथ ही फिल्म मेकर्स ने यूट्यूब पर फ्रेश टीजर रिलीज किया है। इस वीडियो की शुरुआत में ही 32,000की जगह लड़कियों का नंबर 3बताया गया है।दरअसल, फिल्म के ट्रेलर में ये दावा किया गया था कि ये फिल्म केरल से गायब हुई 32,000 लड़कियों की सच्ची कहानी पर बेस्ड है। गायब लड़कियों की इतनी बड़ी संख्या बताए जाने पर फिल्म विवादों में फंस गई थी।

Leave a comment